वयस्क वेबसाइट ओनलीफैंस मॉडल क्रिस्टीन एलिस (Kristin Elise) का दावा है कि सोशल नेटवर्किंग साइट रेडिट (Reddit) पर उनकी न्यूड तस्वीरें लीक होने के कारण ही उन्हें फुटबॉल टीम की चीयरलीडर की नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। क्रिस्टीन एलिस को किशोरावस्था में एक बीमारी के कारण यूनिवर्सिटी से बर्खास्त कर दिया गया था।
क्रिस्टीन एलिस नेशनल फुटबॉल लीग (National Football League) में इंडियानापोलिस कोल्ट्स की चीयरलीडर थीं। एलिस की न्यूड ओनलीफैंस तस्वीरें रेडिट पर शेयर की गईं। तस्वीरें वायरल होने के बाद अमेरिकी फुटबॉल सीजन के अंत में क्रिस्टीन एलिस को चीयरलीडर के पद से बर्खास्त कर दिया गया।
क्रिस्टीन एलिस का मानना है कि न्यूड तस्वीरें लीक होने के कारण ही उनकी चीयरलीडर की नौकरी गई। मॉडल क्रिस्टीन एलिस 15 साल की उम्र से ही फाइब्रोमायल्गिया नामक बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी के कारण वह ज्यादा समय तक एक स्थिति में बैठ नहीं सकती थीं।
इस वजह से उन्हें यूनिवर्सिटी में लेक्चर छोड़ने पड़ते थे। अंततः यूनिवर्सिटी ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था। क्रिस्टीन एलिस की बीमारी को पकड़ने में डॉक्टर्स को दो साल लग गए थे, क्योंकि बाहर से वह बिल्कुल स्वस्थ दिखती थीं।
इस बीमारी का उनके शरीर ही नहीं, मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ा। हालांकि, साल 2021 में मिरर को दिए इंटरव्यू में क्रिस्टीन एलिस ने दावा किया था कि वह पिछले 4 साल से दर्द मुक्त हैं। वह खुद को धन्य मानती हैं कि वह इस गंभीर बीमारी से उबर पाईं।
टेक्सास के ऑस्टिन की रहने वाली क्रिस्टीन एलिस की सोशल मीडिया और ओनलीफैंस (OnlyFans) पर बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है। एलिस के मुताबिक, वह 2016 में वेबसाइट (ओनलीफैंस) के लॉन्च होने के बाद से ही उस पर अपनी मॉडलिंग की तस्वीरें शेयर कर रही हैं।
मॉडल एलिस ने बताया, ‘मेरी न्यूड तस्वीरें लीक होने के बाद नेशनल फुटबॉल लीग की ओर से मुझे एक ईमेल मिला। ईमेल में लिखा था कि मुझे चीयरलीडिंग टीम से निकाल दिया गया है। ईमेल पढ़ने के बाद मेरा दिल टूट गया।’
क्रिस्टीन एलिस ने बताया, ‘नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) बहुत ‘रुढ़िवादी’ है। वे अपने चीयरलीडर्स को न्यूड मॉडलिंग की मंजूरी नहीं देते हैं। ऐसी तस्वीरें लीक होने का मतलब है कि चीयरलीडर के रूप में लौटने की मेरी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।’
इंडियानापोलिस कोल्ट्स द्वारा नौकरी से निकालने के बावजूद क्रिस्टीन एलिस के दिल में एनएफएल (NFL) के लिए बहुत सम्मान है। उनके साथ जो भी हुआ उसे लेकर उन्हें कोई पछतावा नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘मैं इस मामले को आगे नहीं ले जाऊंगी, क्योंकि मैंने उनके नियमों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया। अंततः यह मेरी गलती है। हालांकि, नौकरी से निकाले जाने के बाद मैं निराश थी, क्योंकि मुझे अपना चीयरलीडिंग और डांसिंग करियर छोड़ना पड़ा।’