ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आगाज से पहले पाकिस्तान टीम ने जितने भी बड़े दावे किए थे उन सभी की कलई पर्थ टेस्ट में खुल गई। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रन के बहुत बड़े अंतर से हरा दिया। चौथे दिन पाकिस्तान की दूसरी पारी महज 89 रनों पर सिमट गई, जो ऑस्ट्रेलिया में उनकी लगातार 15वीं टेस्ट हार है। वहीं पाकिस्तान टेस्ट टीम के नए कप्तान शान मसूद की कप्तानी में यह पाकिस्तान टीम की पहली हार थी।

क्या कहा माइकल वॉन ने?

पर्थ टेस्ट के नतीजे पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बड़ा बयान दिया है। माइकल वॉन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ टीम इंडिया ही कड़ी प्रतिस्पर्धा दे सकती है। माइकल वॉन ने पर्थ टेस्ट के नतीजे के बाद एक ट्वीट किया। वॉन ने कहा, “ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जबरदस्त थे। उनके पास हर स्थिति के लिए हथियार था। 500 विकेट लेने की महान उपलब्धि के लिए नाथन लियोन को बधाई। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। केवल भारत के पास इस स्तर पर ऑस्ट्रेलिया में प्रतिस्पर्धा करने का दम है।”

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तान की टीम चौथी पारी में 450 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करना था, लेकिन पाकिस्तानी टीम 30.2 ओवर में 89 रन पर ही सिमट गई। सऊद शकील ने 51 गेंदों पर 24 रन बनाए और दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए शीर्ष स्कोरर रहे। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 217 रनों की बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उस्मान ख्वाजा के 90 और मिचेल मार्श के 63 रनों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने विशाल लक्ष्य रखा था।

इसके बाद पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के तिकड़ी ने पाकिस्तान के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। स्टार्क और हेजलवुड दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए। जबकि पैट कमिंस ने बाबर आजम को आउट किया। अशरफ को आउट करने के अलावा लियोन ने आमेर जमाल को भी पवेलियन भेजा।