वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में 50 दिन से भी कम समय बाकी है। इससे पहले क्रिकेट विश्लेषक अपनी अपनी फेवरेट टीम यानी प्रबल दावेदार बता रहे हैं। इंग्लैंड की टीम पिछला वर्ल्ड कप जीती थी। तब टीम के कप्तान इयोन मोर्गन थे। वह अब संन्यास ले चुके हैं। आयरलैंड में जन्में इस खिलाड़ी ने मेजबान टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार बताया है। इयोन मोर्गन के इस बयान के बाद रविचंद्रन अश्विन की टिप्पणी की याद दिला दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्षी टीमें रणनीति के तहत टीम इंडिया को प्रबल दावेदार बताती हैं।
ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि क्या इयोन मोर्गन ने माइंड गेम के तहत टीम इंडिया को तो फेवरेट नहीं बताया है? उन्होंने भारत के अलावा इंग्लैंड को दावेदार बताया है। इयोन मोर्गन ने रेव स्पोर्ट्स पर इंटरव्यू में कहा, “इंग्लैंड बहुत अच्छी टीम है। मैं उन्हें भारत के बाद दावेदार बताउंगा। घरेलू सरजमीं पर भारत प्रबल दावेदार है और बहुत अच्छी टीम है। पिछले कुछ विश्व कप में यही स्थिति रही है। 2011 में भारत, 2015 में ऑस्ट्रेलिया, 2019 में इंग्लैंड तो 2023 में फिर से भारत जीत सकता है।”
जोस बटलर की टीम के पास शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज
इयोन मोर्गन ने यह भी कहा, “जोस बटलर की टीम के पास शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। उनकी प्रतिभा टूर्नामेंट के अंत तक बड़ा अंतर लाएगी। यदि आप मुझसे अपना सर्वश्रेष्ठ चार टीमें चुनने के लिए कहेंगे, तो मैं इसमें ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को शामिल करूंगा। भारत भर में मैच होने हैं, ऐसे में इन चारों टीमों की गहराई और प्रतिभा की असल परीक्षा होगी।”
कप्तान और लीडर रोहित शर्मा का प्रशंसक
इयोन मोर्गन ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से कप्तान और लीडर रोहित शर्मा का प्रशंसक रहा हूं। उनमें अपनी टीम को साथ लेकर चलने की क्षमता है और विश्व कप में टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी। उनकी टीम के कई खिलाड़ियों से बात करने से मुझे पता है कि रोहित का टीम बहुत सम्मान करती है।”
विराट कोहली चेंज रूम में रोहित शर्मा के लिए काफी अहम होंगे
मोर्गन ने रोहित को लेकर यह भी कहा, “वह बहुत अच्छे लीडर हैं। यहां तक कि जब वह कप्तान नहीं थे तब भी मुझे यकीन है कि उन्होंने चेंज रूम में महत्वपूर्ण सदस्य थे। जैसा कि मुझे लगता है कि विराट कोहली अब चेंज रूम में हैं और यह विश्व कप में जाने के लिए भारत के लिए एक और बड़ा प्लस है। घरेलू धरती पर 2011 में विश्व कप खेलने और जीतने वाले कोहली भारतीय चेंज रूम में रोहित के लिए काफी अहम होंगे।”