भारत में साल 2011 के बाद एक बार फिर से वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है और इस बार सारे के सारे मुकाबले भारत में ही खेले जाएंगे। इस बार भारत अकेले ही इसका आयोजन कर रहा है और वनडे इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है। इस साल 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने बताया था कि इस बार भारत के लिए की-प्लेयर्स जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव साबित होंगे, लेकिन हरभजन सिंह ने इस सीजन के लिए भारत के की-प्लेयर्स के रूप में शुभमन गिल को चुना। गेल और हरभजन ने इसके लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी का नाम नहीं लिया।
हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस सीजन में शुभमन गिल का नाम प्लेइंग इलेवन में जरूर होगा और वो इस बार भारत के लिए की-प्लेयर साबित होंगे। उन्होंने कहा ऐसा इसलिए है क्योंकि शुभमन गिल के पास भारतीय धरती पर बड़ा स्कोर करने की पूरी काबिलियत है। वहीं भज्जी ने रोहित शर्मा के बारे में कहा कि उन्हें इस टूर्नामेंट में अच्छा खेलना ही होगा। उन्होंने भारतीय गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि इस बार रविंद्र जडेजा ऐसे गेंदबाज होंगे जिस पर भारत बहुत अधिक डिपेंड रहेगा। आईपीएल 2023 में उन्होंने सीएसके के लिए जैसा प्रदर्शन किया था उसके बाद एक बार फिर से उनकी काबिलियत साबित हो गई।
हरभजन सिंह ने आगे बात करते हुए कहा कि अगर भारत के बारे में बात करें तो इसमें ओपनर्स की भूमिका अहम रहने वाली है। इस बार काफी कुछ रोहित शर्मा पर निर्भर रहने वाला है और मैं उम्मीद करता हूं कि टीम के दूसरे ओपनर शुभमन गिल होंगे। अगर वो नहीं खेलते हैं तो ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण होगा। मुझे लगता है कि वो की-प्लेयर रहने वाले हैं। भारतीय कंडीशन में गिल काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो जडेजा अहम रहने वाले हैं और उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी जैसा कि उन्होंने आईपीएल 2023 में किया था और 20 से ज्यादा विकेट लिए थे।
भारत को वनडे वर्ल्ड कप में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है और ये मैच 9 अक्टूबर को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भज्जी ने कहा कि भारत को सिर्फ कैमरन ग्रीन से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर आप ऑस्ट्रेलिया की बात करते हैं तो कैमरन ग्रीन काफी खतरनाक हैं। उनका टैलेंट अविश्वनीय है और वो गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग हर डिपार्टमेंट में अपना प्रभाव छोड़ते हैं।