New Zealand vs Sri Lanka, 2nd T20I: तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की कातिलाना गेंदबाजी के बाद टिम सीफर्ट, चाड बोवेस (Chad Bowes) और कप्तान टॉम लाथम की तूफानी पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज के दूसरे टी20 में श्रीलंका को 9 विकेट से हराया। इसके साथ ही उसने सीरीज में 1-1 से बराबरी की। सीरीज का पहला मैच श्रीलंका ने सुपर ओवर में अपने नाम किया था। खास यह है कि एडम मिल्ने और टॉम लाथम दोनों ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के लिए पिछले साल हुई नीलामी में अनसोल्ड (किसी ने बोली नहीं लगाई थी) रहे थे।

टॉम लाथम का बेस प्राइस एक करोड़, जबकि एडम मिल्ने का दो करोड़ था। टिम सीफर्ट ने 3 चौके और 6 छक्के की मदद से 43 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी खेली। टिम सीफर्ट ने 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। टिम सीफर्ट आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स और आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं।

टिम साउदी (5-18 बनाम पाकिस्तान) और लॉकी फर्ग्यूसन (5-21 बनाम वेस्टइंडीज) के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 5 विकेट लेने वाले एडम मिल्ने न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। एडम मिल्ने की घातक गेंदबाजी से श्रीलंका की टीम 19 ओवर में 141 रन पर ऑलआउट हो गई। एडम मिल्ने ने पहले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले कुसाल परेरा (35) और चरिथ असलंका (26) के विकेट झटके।

एडम मिल्ने ने सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (0) को भी पवेलियन भेजा और प्रमोद मदुशन और दिलशान मदुशंका को क्लीन बोल्ड कर श्रीलंका पारी को समेटा। श्रीलंका की ओर से धनंजय डिसिल्वा ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए एडम मिल्ने के अलावा बेन लिस्टर ने दो विकेट लिए।

इसके बाद सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने नाबाद 79 रन बनाए। इससे न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में एक विकेट पर 146 रन बनाकर 32 गेंद शेष रहते हुए आसान जीत हासिल की। टिम सीफर्ट ने लगातार दो छक्के जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

दक्षिण अफ्रीका में जन्में सलामी बल्लेबाज चाड बोवेस ने 7 चौकों की मदद से 15 गेंद में 31 रन बनाकर न्यूजीलैंड को तेज शुरुआत दिलाई। टिम सीफर्ट ने कप्तान और विकेटकीपर टॉम लाथम (नाबाद 20) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। तीसरा और निर्णायक मैच शनिवार को क्वींसटाउन में होना है।