New Zealand vs Netherlands, ODI World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के छठे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 99 रन हराया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 322 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विल यंग ने 70 रन बनाए। कप्तान टॉम लाथम ने 53 और रचिन रविंद्र ने 51 रन बनाए। डारेल मिचेल ने 48 रन बनाए। मिचेल सैंटनर 17 गेंद 36 और मैट हैनरी 4 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे। आयर्न दत्त, पॉल वैन मीकेरेन और रिलोफ वैन डेर मेरवे ने 2-2 विकेट लिए। बास डी लीडे ने 1 विकेट लिया। नीदरलैंड्स की ओर से कॉलिन एकरमैन ने 69 रन बनाए। स्कॉट एडवर्ड्स 30 और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 29 रन बनाए। तेजा निदामानुरू ने 21 रन बनाए। मिचेल सैंटनर ने 5, मैट हेनरी ने 3 और रचिन रविंद्र ने 1 विकेट लिया। न्यूजीलैंड की टीम में लॉकी फर्ग्युसन की वापसी हुई। जिमी नीशम की जगह उन्हें प्लेइंग इलेवन में चुना गया। केन विलियमसन और टिम साउदी इस मैच में भी नहीं खेले। न्यूजीलैंड ने अपने पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था। वहीं नीदरलैंड्स अपने पहले मैच में भले ही पाकिस्तान से हार गई थी, लेकिन उसने एक अच्छी चुनौती पेश की थी। न्यूजीलैंड की टीम 2 में से 2 मैच जीत चुकी है। वहीं नीदरलैंड्स की टीम 2 में से 2 मैच हारी है।

Match Ended

ICC Cricket World Cup, 2023

New Zealand 
322/7 (50.0)

vs

Netherlands  
223 (46.3)

Match Ended ( Day – Match 6 )
New Zealand beat Netherlands by 99 runs

Live Updates

New Zealand vs Netherlands ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स की टीम 5 बार वनडे क्रिकेट में आमने-सामने आई है और पांचों बार न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है।

13:39 (IST) 9 Oct 2023
NZ vs NED Live: न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डैरियल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटरन, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।

13:37 (IST) 9 Oct 2023
NZ vs NED Live: नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामनुरू, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रोलोफ वैन डेर मेरवे, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

13:35 (IST) 9 Oct 2023
NZ vs NED Live: नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

वर्ल्ड कप के छठे मुकाबले में नीदरलैंड्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। न्यूजीलैंड की टीम में लॉकी फर्ग्युसन की वापसी हो गई है, जो इंजरी के चलते पहले मुकाबले में नहीं खेले थे। फर्ग्युसन की एंट्री जिमी नीशम की जगह हुई है। वहीं टिम साउदी और केन विलियमसन अभी भी बाहर हैं।

13:21 (IST) 9 Oct 2023
NZ vs NED Live: नीदरलैंड्स का वर्ल्ड कप स्क्वाड

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ`डाउड , कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साकिब जुल्फिकार, रोलोफ वैन डेर मेर्वे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, रयान क्लेन, शारिज़ अहमद, वेस्ले बर्रेसी, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट

13:16 (IST) 9 Oct 2023
NZ vs NED Live: न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप स्क्वाड

डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डैरियल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन, टिम साउदी

13:10 (IST) 9 Oct 2023
NZ vs NED Live: वापसी कर सकते हैं लॉकी फर्ग्युसन, विलियमसन रहेंगे बाहर

नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में लॉकी फर्ग्युसन की वापसी हो सकती है, जबकि केन विलियमसन के आज भी बाहर बैठने की संभावना है। यह दोनों खिलाड़ी चोटिल होने के कारण पहले मैच में नहीं खेले थे। टिम साउदी आज वापस आ सकते हैं।