Champions Trophy 2025: भारतीय ड्रेसिंग रूम में दरार की अफवाहों के बीच ये बात सामने आई है कि जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन किया जा रहा था तब कुछ बातों पर टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर व कप्तान रोहित शर्मा के बीच सहमति नहीं बनी थी।
शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया गया था। टीम के ऐलान से पहले चयन को लेकर दो घंटे से ज्यादा समय तक बैठक चली थी और प्रेस कांफ्रेंस में भी काफी देर हुए था। अब इस लंबी बैठक के पीछे की जो वजह सामने आई है वो ये है कि चीफ सेलेक्टर, हेड कोच और कप्तान के बीच कुछ बातों को लेकर असहमति थी और इस पर सहमति बनने में समय लगा।
हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाना चाहते थे गंभीर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या को टीम का उप-कप्तान बनाया चाहते थे जबकि अजीत अगरकर और रोहित शर्मा दोनों शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाना चाहते थे। आखिरकार इस मामले में गंभीर की नहीं चली और उन्हें अगरकर व रोहित के फैसले के सामने झुकना पड़ा और गिल को वनडे टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया।
संजू सैमसन को टीम में चाहते थे गंभीर
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गंभीर, केएल राहुल के बाद दूसरे विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को टीम में शामिल करने के पक्ष में थे। हालांकि ऋषभ पंत चयनकर्ता की पहली पसंद बनकर उभरे और उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। यहां पर भी गंभीर की टक्कर रोहित-अगरकर के साथ हुई क्योंकि ये दोनों ऋषभ पंत को टीम में रखने के पक्ष में थे। यानी इन दो मामलों पर गंभीर के साथ रोहित-अगरकर की सोच नहीं मिली, लेकिन आखिर में गंभीर को इन दोनों की सोच के साथ आगे बढ़ना पड़ा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।
इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।
इस बीच आपको बता दें कि इंग्लिश सिंगर क्रिस मार्टिन ने नवी मुंबई में अपने शो के दौरान टीम इंडिया के स्पीड स्टार शुभमन गिल का नाम लेकर सबको चौंका दिया। जानिए बुमराह का नाम लेकर उन्होंने क्या कहा।