T20 WORLD CUP 2022: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन को यदि वर्ल्ड टी20 इलेवन चुनने का मौका दिया जाएगा तो वह जिन पांच खिलाड़ियों को सबसे पहले चुनेंगे उनमें रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल नहीं हैं। वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को सबसे पहले चुनेंगे।
रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल यकीनन भारत ही नहीं दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं, जबकि तेज गेंदबाजी इकाई के मामले में जसप्रीत बुमराह स्पष्ट रूप से लीडर हैं। हालांकि, शेन वॉटसन ने जिन पांच खिलाड़ियों को चुना उनमें सूर्यकुमार यादव एकमात्र भारतीय थे।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन अपने शीर्ष 5 विश्व टी20 खिलाड़ियों में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को दूसरे नंबर पर चुनेंगे। शेन वॉटसन ने जिन पांच खिलाड़ियों को शीर्ष पर रखा है उसमें पाकिस्तान के दो क्रिकेटर शामिल हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड के एक-एक खिलाड़ी हैं।
शेन वॉटसन का मानना है कि इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम, उनके स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और सूर्यकुमार यादव जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं।
शेन वॉटसन ने आईसीसी रिव्यू में बोलते हुए कहा, ‘वह (सूर्यकुमार) अविश्वसनीय रूप से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। मैं उन्हें दूसरे नंबर पर चुनूंगा। अगर केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में धमाका करते हैं तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा, क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में इन परिस्थितियों में हावी होने के लिए मैच मिले हैं।’
शेन वॉटसन के शीर्ष-5 टी20 क्रिकेटर्स की सूची में पहले नंबर पर बाबर आजम, दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव, तीसरे नंबर पर डेविड वार्नर, चौथे नंबर पर जोस बटलर और पांचवें नंबर पर शाहीन शाह अफरीदी हैं।
शेन वॉटसन ने बाबर आजम के बारे में कहा, ‘मैं सबसे पहले बाबर आजम को चुनूंगा। वह दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज हैं। वह गेंदबाजों पर हावी होना जानते हैं।’ शेन वॉटसन ने उम्मीद जताई कि वह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।
शेन वाटसन ने हमवतन वार्नर के लिए कहा, ‘उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ शानदार पारियां खेलीं। वह घरेलू सरजमीं पर रन बनाने और अपनी पहचान बनाने के लिए बेताब होंगे। वह इसके लिए खुद को तैयार कर रहे होंगे।’
जोस बटलर के बारे में बोलते हुए शेन वॉटसन ने कहा, ‘इंग्लैंड की सफेद गेंद टीम के कप्तान जोस बटलर टी20 विश्व कप 2022 में हावी होने की कोशिश करेंगे। वैसे भी आईपीएल 2022 के दौरान उन्हें कोई आउट नहीं कर पा रहा था। इससे पहले आईपीएल के एक सीजन में 4 शतक सिर्फ एक बार ही लगे हैं। विराट कोहली ने 2016 में ऐसा किया था।’
शेन वॉटनस ने शाहीन शाह अफरीदी के लिए कहा, ‘उनकी विकेट लेने की क्षमता कुछ खास है। हमने पिछले टी20 विश्व कप में बिल्कुल नई गेंद से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को आउट करने की उनकी क्षमता देखी है। शाहीन अफरीदी घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं।’