आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपना टाइटल का सूखा खत्म किया था और पहली बारी चैंपियन बनने में सफल रही थी। आरसीबी ने फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर टाइटल अपने नाम किया था। रजत पाटीदार की कप्तानी में बेशक आरसीबी ने साल 2025 में टाइटल जीता, लेकिन ये टीम इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली टीम नहीं थी। हैरानी की बात ये रही कि सीएसके और मुंबई भी ये टीम नहीं है।

पंजाब किंग्स रही सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली आईपीएल टीम

आईपीएल 2025 के फाइनल में हारने वाली श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स दुनिया भर में 2025 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली आईपीएल टीम बन गई है। कुल मिलाकर पंजाब किंग्स दुनिया भर में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली टीमों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली यह टीम 11 साल बाद IPL सीजन के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वे छह रन से फाइनल हार गए थे।

अभिषेक टॉप 5 से बाहर, आयुष महात्रे नंबर 4; वैभव का है ऐसा हाल, सैयद मुश्ताक अली में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बैटर

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा-ऑक्शन में श्रेयस अय्यर पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और टीम का कप्तान बनाया था। श्रेयस ने अपनी फ्रेंचाइजी को निराश नहीं किया और टीम को फाइनल तक उन्होंने पहुंचा भी दिया, लेकिन टीम की किस्मत खराब रही। अय्यर की कप्तानी में पंजाब की टीम लीग स्टेज में टॉप पर रही थी और इस टीम ने 14 में से 9 मैच जीते थे जबकि आरसीबी टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी। आरसीबी ने पहले क्वालिफायर में पंजाब को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी जबकि पंजाब ने दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस को हराया था।

स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की शादी टूटी? भारतीय उप-कप्तान के नए वीडियो में अंगुली में नजर नहीं आई इंगेजमेंट रिंग

दिल्ली कैपिटल्स 2025 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीमों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली यह टीम सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली स्पोर्ट्स टीमों की ओवरऑल लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही जबकि फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन एफसी ओवरऑल लिस्ट में टॉप पर रही। दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 के दूसरे राउंड के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी, लेकिन इस टीम ने सीजन की शुरुआत अच्छी तरह से की थी और 10 अंक तक पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स 2025 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली टीमों की लिस्ट में छठे और सातवें स्थान पर रही।