राजस्थान रॉयल्स टीम के स्टार बल्लेबाज व कप्तान संजू सैमसन आईपीएल के अगले सीजन में किस टीम के लिए खेलेंगे इस पर काफी चर्चा हो रही है। संजू ने अपनी फ्रेंचाइजी से साफ कह दिया है कि उन्हें रिलीज कर दिया जाए, लेकिन राजस्थान इस कोशिश में लगी है कि उन्हें संजू को रिलीज करने का कुछ तो फायदा हो।

पिछले दिनों एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि राजस्थान ने सीएसके के सामने संजू के ट्रेड के लिए कुछ शर्तें रखी थी, लेकिन इस टीम ने साफ तौर पर मना कर दिया था। अब सवाल ये है कि संजू किस टीम के साथ जुड़ेंगे या फिर वो अगले सीजन के लिए होने वाली मिनी निलामी में शामिल होंगे। अब द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक संजू की ट्रेड की बात फाइनल स्टेज में है।

केकेआर के साथ जुड़ सकते हैं संजू सैमसन

रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन को तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स में ट्रांसफर करना चाह रही है। राजस्थान अब केकेआर के साथ एक समझौते पर साइन करने वाला है और राजस्थान ने कोलकाता को बता दिया है कि संजू सैमसन के बदले उन्हें कौन खिलाड़ी चाहिए। कुछ ही दिनों में दोनों पक्षों के बीच एक समझौता हो सकता है, लेकिन इसमें सुनील नरेन या वरुण चक्रवर्ती का नाइट राइडर्स छोड़ना शामिल नहीं होगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि राजस्थान एक अच्छे स्पिनर की तलाश में जरूर है, लेकिन केकेआर के द्वारा सैमसन के बदले सुनील नरेन या वरुण चक्रवर्ती को ट्रेड करने का सवाल ही नहीं उठता है। हां इस बात की संभावना जरूर है कि केकेआर युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी या ऑलराउंडर रमनदीप सिंह तो संजू सैमसन के बदले ट्रेड कर सकती है।

ऐसा इसलिए है क्योंकि आरआर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए एक मजबूत मध्यक्रम तैयार करना चाहता है और अगर उन्हें मनचाहे खिलाड़ी नहीं मिलते हैं तो पूरी तरह से डील नकद हो सकती है। आपको बता दें कि राजस्थान ने 2025 की मेगा नीलामी से पहले संजू सैमसन को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन अब संजू इस टीम के साथ नहीं बने रहना चाहते हैं।