इसी साल सितंबर में आयोजित होने वाले एशिया कप के आयोजन को लेकर भले ही अभी खींचतान चल रही हो, लेकिन इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए 6 टीमें अब फाइनल हो गई हैं। अभी तक भारत और पाकिस्तान के ग्रुप ए में एक टीम की जगह खाली थी और नेपाल ने उस जगह को भरने का काम किया है। दरअसल, नेपाल ने एशिया कप 2023 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। नेपाल ने यूएई को हराकर एशिया कप 2023 में अपनी जगह बनाई। इस मैच में जीतने वाली टीम ही एशिया कप 2023 के लिए क्वालिफाई करने वाली थी।

नेपाल ने यूएई को 7 विकेट से हराया

2018 में वनडे क्रिकेट खेलने का दर्जा प्राप्त करने वाली नेपाल की टीम ने पहली बार एशिया कप के लिए क्वालिफाई किया है। मंगलवार को खेले गए क्वालिफायर मैच में नेपाल ने यूएई को 7 विकेट से हराकर इतिहास रचने का काम किया। बता दें कि इस मैच का नतीजा रिजर्व डे के दिन आया, क्योंकि मैच सोमवार को होना था, लेकिन भारी बारिश के कारण उस दिन मैच पूरा नहीं हो सका, इसलिए मंगलवार को रिजर्व डे में मैच को पूरा कराया गया। इस जीत के साथ ही नेपाल की टीम एशिया कप 2023 के ग्रुप राउंड में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

नेपाल को मिला था 118 रन का लक्ष्य

यूएई के खिलाफ नेपाल की जीत के हीरो गुलशन कुमार झा रहे, जिन्होंने 3 नंबर पर प्रमोशन के बाद 67 रन की बेहतरीन पारी खेली। 17 साल के गुलशन कुमार झा की पारी की बदौलत नेपाल ने 30.2 ओवर में 118 रन के आसान से लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम महज 117 रन ही बना पाई थी। यूएई ने रिजर्व डे के दिन 106/9 से आगे खेलना शुरू किया था।