Neeraj Chopra NC Classic event: शुक्रवार यानी 9 मई 2025 का दिन भारतीय खेल प्रेमियों के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। शुक्रवार को आईपीएल 2025 का आयोजन बीसीसीआई की तरफ से एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया तो इसके बाद 24 मई से बेंगलुरु में होने वाली नीरज चोपड़ा एनसी क्लासिक प्रतियोगिता को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
इस इवेंट के आयोजकों की तरफ से बयान जारी करके इसके स्थगित करने की सूचना दी गई। इस बयान के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इस महीने के अंत में बेंगलुरु में होने वाली नीरज चोपड़ा इनविटेशनल जैवलिन इवेंट- एनसी क्लासिक 2025 को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।
एनसी क्लासिक का पहला सीजन हुआ स्थगित
आयोजकों की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए, एनसी क्लासिक का पहला सीजन अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श और परामर्श के बाद लिया गया है जिसमें इस इवेंट से जुड़े सभी लोगों के हित को ध्यान में रखा गया है। बयान में कहा गया कि इस समय खेल आयोजित करने से ज्यादा जरूरी देश के साथ मजबूती से खड़े रहना ज्यादा अहम है। इस समय हमारा पूरा सपोर्ट सिर्फ भारतीय सेना के साथ है जो देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर मजबूती से खड़े हैं। एनसी क्लासिक के लिए अगले डेट की घोषणा बाद में की जाएगी, जय हिंद।
आपको बता दें कि पिछले महीने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने कहा था कि इस इवेंट की मेजबानी करना, जिसे वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा कैटेगरी ए का दर्जा दिया गया है, उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा था। उन्होंने कहा कि लोग हमेशा मुझसे पूछते हैं कि ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप, डायमंड लीग आदि के बाद आगे क्या करना है। मेरे सभी पदक खास हैं और घर पर रखे हुए हैं। यह बहुत अच्छा है कि मैंने उन्हें जीता है, लेकिन इस तरह के इवेंट की मेजबानी करके मुझे लगता है कि मैंने भारतीय एथलेटिक्स को कुछ वापस दिया है।