GCA President: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) के ग्रुप प्रेसीडेंट धनराज नाथवानी (Dhanraj Nathwani) को शनिवार को गुजरात क्रिकेट संघ (Gujarat Cricket Association/GCA) का अध्यक्ष चुना गया है। धनराज नाथवानी केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा छोड़े गए पद को संभालेंगे।
अमित शाह ने 2019 में केंद्रीय मंत्री (Union Minister) बनने के बाद इस्तीफा (Resigned) दे दिया था। अमित शाह ने गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के अध्यक्ष के रूप में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जगह ली थी। धनराज नाथवानी इससे पहले गुजरात क्रिकेट संघ (गुजरात क्रिकेट संघ) के उपाध्यक्ष थे।
गुजरात की राज्य क्रिकेट यूनिट ने तत्काल प्रभाव से हेमंतभाई कॉन्ट्रैक्टर को उपाध्यक्ष, अनिलभाई पटेल को सचिव, मयूरभाई पटेल को संयुक्त सचिव और भरत झावेरी को कोषाध्यक्ष नियुक्त करने की भी घोषणा की। धनराज नाथवानी ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को गति देने के लिए प्रतिबद्ध हैं धनराज नाथवानी
जीसीए का अध्यक्ष चुने जाने के बाद धनराज नाथवानी ने कहा, ‘मैं जीसीए के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए जाने को एक बड़ा सम्मान मानता हूं। मैं अपने पूर्व अध्यक्षों, अमित शाह और जय शाह और एसोसिएशन के सदस्यों का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे गुजरात में क्रिकेट के खेल की सेवा करने का महान अवसर दिया।’
धनराज नाथवानी ने कहा, ‘मैं उनके और हमारे पूर्व अध्यक्ष और भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को गति देने के लिए प्रतिबद्ध हूं। खेल को गुजरात के दूरदराज के इलाकों में फैलाने और बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में काम करने और जमीनी स्तर पर प्रतिभाशाली लड़कों और लड़कियों के लिए अवसर पैदा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं।’
धनराज नाथवानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से कॉरपोरेट लॉ और पब्लिक रिलेशंस मैनेजमेंट में विशेषज्ञता के साथ एमबीए हैं। धनराज नाथवानी ने लंदन के रीजेंट बिजनेस स्कूल इंटरनेशनल बिजनेस की पढ़ाई की है।