अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज में बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंटो ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और इस टीम के खिलाफ पहले व दूसरी दोनों पारियों में शतक लगाने का कमाल कर दिखाया। शंटो टेस्ट क्रिकेट में एक मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले मोमिनुल हक के बाद दूसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी बने। वहीं वो ऐसा कमाल करने वाले अंतिम छठे एशियाई खिलाड़ी बन गए और विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ इस एलिट लिस्ट में शामिल हो गए।
कोहली और रोहित की शंटो ने कर ली बराबरी
शंटो ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहली और दूसरी पारी में शतक लगाया और वो एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले आखिरी छठे एशियाई बल्लेबाज बन गए। जिन आखिरी एशियाई बल्लेबाजों ने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है उसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे पहले से ही मौजूद हैं। वहीं इस लिस्ट में बांग्लादेश के मोमिनुल हक और पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम-उल-हक भी मौजूद हैं। अब इस खास लिस्ट में नजमुल हुसौन शंटो की भी एंट्री हो गई है।
एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले अंतिम 6 एशियाई खिलाड़ी
विराट कोहली
रोहित शर्मा
अजिंक्य रहाणे
मोमिनुल हक
इमाम उल हक
नजमुल हुसैन शान्तो
अफगानिस्तान के खिलाफ शंटो की पारी
अफगानिस्तान के खिलाफ शंटो ने पहली पारी में 175 गेंदों पर 146 रन की शानदार पारी खेली और उन्होंने इस पारी में 2 छक्के और 23 चौके जड़े। शंटो इस पारी में बांग्लादेश की तरफ से बेस्ट स्कोरर भी रहे और उनकी इस इनिंग के दम पर इस टीम ने 382 रन बनाए। शंटो का शानदार फॉर्म दूसरी पारी में भी जारी रहा और उन्होंने 151 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 124 रन की बेहतरीन पारी खेली। 24 साल के युवा बल्लेबाज शंटो का ये टेस्ट क्रिकेट में चौथा शतक रहा साथ ही अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर भी रहा।