Mushfiqur Rahim Century against Pakistan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में गजब की बल्लेबाजी की, लेकिन वो अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का चौथा दोहरा शतक लगाने से चूक गए। रहीम जब 191 रन के स्कोर पर थे तब उन्हें मोहम्मद अली ने कैच आउट करवा दिया। इस तरह से वो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में अपना दोहरा शतक लगाने से सिर्फ 9 रन से चूक गए।

रहीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली टेस्ट की बेस्ट पारी

इस टेस्ट मैच की पहली पारी में मुश्फिकुर रहीम ने पहले अपना शतक 200 गेंदों पर पूरा किया और फिर उन्होंने 341 गेंदों पर 191 रन बनाए और आउट हो गए। इस तरह से वो इस टीम के खिलाफ टेस्ट में अपना पहला दोहरा शतक लगाने से चूक गए। रहीम ने अपनी इस पारी के दौरान एक छक्का और 22 चौके लगाए। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ये रहीम की अब तक की बेस्ट पारी साबित हुई।

रहीम ने छठी बार खेली टेस्ट में 150 प्लस की पारी

रहीम पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 191 रन पर आउट हो गए, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ये छठा मौका था जब उन्होंने बांग्लादेश के लिए 150 रन से ज्यादा की पारी खेलने का कमाल किया। रहीम ने 164 पारियों में 6 बार 150 रन से ज्यादा की पारी खेली। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोमिनुल हक हैं जिन्होंने 115 पारियों में बांग्लादेश के लिए 3 बार 150 प्लस की पारी खेली थी।

टेस्ट मैचों में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 150+ स्कोर

6 – मुशफिकुर रहीम (164 इनिंग्स)
3 – मोमिनुल हक (115 इनिंग्स)
2 – मोहम्मद अशरफुल (119 इनिंग्स)
2 – तमीम इकबाल (134 इनिंग्स)