रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए के मैच में क्रुणाल पंड्या की अगुआई वाली बड़ौदा ने सोमवार (14 अक्टूबर) को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को 84 रन से हराकर चौंका दिया। बाएं हाथ के स्पिनर भार्गव भट्ट ने छह विकेट लिए। इस मैच में चारों दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन 34 वर्षीय भट्ट ने 19.4 ओवर में 55 रन देकर 6 विकेट लिए और दूसरी पारी में मुंबई के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। अपनी टीम को यादगार जीत दिलाने में मदद की।
जीत के लिए 262 रनों का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 48.2 ओवर में 177 रन पर ढेर हो गई। 42 बार की चैंपियन मुंबई ने दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 42 रन से की थी। उसे अंतिम दिन मैच जीतने के लिए 220 रनों की जरूरत थी। शीर्ष स्कोरर सिद्धेश लाड (59) और श्रेयस अय्यर (30) के बीच 41 रनों की साझेदारी को छोड़कर मुंबई के बल्लेबाजों की ओर से कोई खास संघर्ष देखने को नहीं मिला, जिन्होंने 38.5 ओवरों में 135 रन पर 8 विकेट गंवा दिए।
अय्यर और लाड को भी भट्ट ने आउट किया
पांचवें दिन कप्तान अजिंक्य रहाणे सोमवार को 12 रन पर आउट होने वाले मुंबई के पहले बल्लेबाज थे। इसके तुरंत बाद आयुष म्हात्रे (22) भी पवेलियन लौट गए। दोनों भट्ट का शिकार बने। अय्यर और लाड को भी भट्ट ने आउट किया। बड़ौदा ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत शनिवार को दूसरे दिन पहली पारी में 76 रनों की बढ़त लेकर बढ़त हासिल की थी। अगले दिन, दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर तनुश कोटियन ने मुंबई के लिए शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए। बड़ौदा की टीम की दूसरी पारी में 185 रनों पर ढेर हो गई।
नहीं चली मुंबई की बैटिंग
मुंबई की दूसरी पारी की बात करें तो पृथ्वी शॉ 12 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक तमोरे ने 6, शम्स मुलानी 12, शार्दुल ठाकुर 8, तनुष कोटियान 1 और मोहित अवस्थी 5 रन बनाकर आउट हुए। हिमांशु सिंह 1 रन बनाकर नाबाद रहे। बड़ौदरा के लिए महेश पीथिया ने 2 और ज्योतस्निल सिंह ने 1 विकेट लिए।
