मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने शनिवार को आईपीएल 2025 में एंट्री की। पंड्या बैन के कारण टीम के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में कप्तानी की। हालांकि बैन से वापसी करते ही हार्दिक पंड्या पर फाइन लग गया है। इंडियन प्रीमियर लीग ने आधिकारिक बयान जारी करके वजह बताई।
हार्दिक पंड्या को मिली सजा
हार्दिक पंड्या को उसी गलती के कारण सजा दी गई है जिसकी वजह से उनपर एक मैच का बैन लगा था। इंडियन प्रीमियर लीग ने बयान में कहा, ‘मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच नंबर 9 के दौरान स्लो ओवर-रेट बनाए रखा।’
हार्दिक पंड्या भरेंगे 12 लाख रुपए का जुर्माना
बयान में जुर्माने को लेकर भी जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा, ‘यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है। पंड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।’ हार्दिक पंड्या को पिछले सीजन में दो मैचों में स्लो ओवर रेट के कारण फाइन लगा था। तीसरी बार ऐसा होने पर पंड्या पर बैन लगा। हालांकि तब तक मुंबई के सारे मैच खत्म हो गए। इस कारण इस सीजन के पहले मैच में वह नहीं खेले।
गुजरात टाइटंस ने खोला खाता
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अहमदाबाद की काली मिट्टी वाली पिच पर 196 रन बनाए। मुंबई इंडियन्स को लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष करना पड़ा और टीम छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी। गुजरात ने मौजूदा सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की। यह मुंबई इंडियन्स की लगातार दूसरी हार थी और टीम ने अभी अंकों का खाता नहीं खोला है।
