भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की लोकप्रियता संन्यास लेने के 5 साल बाद भी बेमिसाल है। यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि मैदान पर एमएस धोनी के सीमित समय ने उनकी ब्रांड वैल्यू को कम नहीं किया है। TAM मीडिया रिसर्च की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, 43 साल के एमएस धोनी ने अब ब्रांड एंडोर्समेंट के मामले में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान समेत कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ दिया है।

एमएस धोनी के पास 42 एंडोर्समेंट

रिपोर्ट के अनुसार, एमएस धोनी 2024 में सबसे अधिक ब्रांड एंडोर्समेंट पाने वाले भारतीय सेलिब्रिटी हैं। उनके पास कुल 42 एंडोर्समेंट हैं। अमिताभ बच्चन 41 एंडोर्समेंट के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जबकि शाहरुख खान 34 डील के साथ तीसरे स्थान पर हैं। TAM मीडिया रिसर्च यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) के नीलसन और यूके के कैंटर का एक संयुक्त उद्यम है।

आंकड़ों में ब्रांड और वाणिज्यिक विज्ञापन ही शामिल

टैम मीडिया रिसर्च ने बताया है कि इन आंकड़ों में केवल ब्रांड और वाणिज्यिक विज्ञापन शामिल हैं। इसमें प्रोमो और सोशल मीडिया विज्ञापन शामिल नहीं हैं। न्यूज18 से बातचीत में एक मशहूर ब्रांड स्ट्रैटजी एक्सपर्ट ने बताया कि एमएस धोनी को सिर्फ एक क्रिकेटर या खेल व्यक्तित्व से कहीं बढ़कर माना जाता है। वह अपने शांत स्वभाव और गैर-विवादास्पद व्यक्तित्व के कारण ब्रांड्स को ज्यादा आकर्षित करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट में आप सिर्फ अपने पिछले 3 मैच के प्रदर्शन के बराबर ही अच्छे होते हैं। एमएस धोनी इस सिद्धांत को झुठलाते हैं। उन्हें सिर्फ एक क्रिकेटर या खेल व्यक्तित्व से कहीं बढ़कर माना जाता है। वह एक नजरिया पेश करते हैं, इसलिए ब्रांड्स के चहेते हैं। ऐसा उनके संयमित व्यवहार, शांत स्वभाव और गैर-विवादास्पद व्यक्तित्व के कारण है।’

अब कब एक्शन में दिखेंगे एमएस धोनी?

एमएस धोनी आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक्शन में दिखेंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल नीलामी से पहले अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। एमएस धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर इसलिए रिटेन किया गया, क्योंकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिये 5 साल से ज्यादा हो चुके हैं। एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। उनका आईपीएल 2025 के दौरान सीएसके की प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग तय है।