भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मेंटल कंडीशनिंग कोच और राजस्थान रॉयल्स के कोच रहे पैडी अप्टन ने अपनी बायोग्राफी में खुलासा किया है कि एस.श्रीसंत ने राहुल द्रविड़ से बदसलूकी की थी। इसके बाद उन्हें चेन्नई के खिलाफ अगले मैच से बाहर कर दिया गया था। टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ने अप्टन को जवाब देते हुए कहा द्रविड़ से उनकी बहस कभी नहीं हुई और वे उनका सम्मान करते हैं। श्रीसंत ने बताया कि चेन्नई के खिलाफ टीम से बाहर करने का कारण कुछ और था।
श्रीसंत ने कहा, ‘‘मैं राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ी कभी बेइज्जती कर ही नहीं सकता हूं। वे बेस्ट कैप्टन हैं। मैं गुस्से में इसलिए था कि मुझे चेन्नई के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं था। मैंने इसी के बारे में पूछा था। मैं चेन्नई के खिलाफ खेलना और जीतना चाहता हूं। मुझे आजतक सही कारणों का पता नहीं चला कि क्यों मुझे टीम से बाहर रखा गया था। डरबन में खेले गए मैच में मैंने धोनी को बोल्ड कर दिया था। उसके बाद चेन्नई के खिलाफ मुझे खेलने का मौका नहीं दिया गया।’’
श्रीसंत ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने मुझे कभी भी इसका कारण नहीं बताया। मैं धोनी या सीएसके से नफरत नहीं करता हूं। बस उस टीम की जर्सी मुझे ऑस्ट्रेलियन टीम की याद दिलाती है। अप्टन को 2013 में राजस्थान का हेड कोच बनाया गया था। उसी साल श्रीसंत स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में फंसे थे। श्रीसंत को 16 मई 2013 में गिरफ्तार किया गया था।
अप्टन ने अपनी आत्मकथा में 2013 में ड्रेसिंग रूम में हुई कुछ घटनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि श्रीसंत ने उन्हें गाली दी थी और फिर राहुल द्रविड़ ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था। 37 साल के श्रीसंत 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे।