भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका दौरे पर है और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने मेजबान टीम का टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। अब भारत को इस टीम के साथ 2 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है, लेकिन इस सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने बताया कि टीम इंडिया में उनका फेवरेट बॉलर और बैट्समैन कौन है।
धोनी ने बुमराह को बताया फेवरेट बॉलर
भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी ने जसप्रीत बुमराह को दुनिया का अपना पसंदीदा गेंदबाज चुना। गौरतलब है कि बुमराह ने हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 में भारत के विजयी अभियान में अहम भूमिका निभाई थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। पूरे टूर्नामेंट के दौरान इस तेज गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी की और भारत को कई मुश्किल परिस्थितियों से वापसी करने में मदद की।
फेवरेट बल्लेबाज चुनना है मुश्किल
हाल के दिनों में बुमराह के शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर धोनी ने उन्हें अपना पसंदीदा गेंदबाज बताया। हालांकि, उन्होंने किसी भी बल्लेबाज को अपना पसंदीदा नहीं बताया और कहा कि देश में प्रतिभाशाली बल्लेबाजी की कोई कमी नहीं है और हर कोई उन्हें हैरान कर देता है। धोनी ने एक कार्यक्रम में कहा कि मौजूदा पसंदीदा गेंदबाज चुनना आसान है जब बुमराह टीम में मौजूद है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि फेवरेट बल्लेबाज चुनना मुश्किल है क्योंकि हमारे पास कई अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि गेंदबाज अच्छे नहीं हैं। बल्लेबाजों में से किसी एक को चुनना मुश्किल है क्योंकि मैं जिसे भी बल्लेबाजी करते देखता हूं, वह सबसे अच्छा दिखता है लेकिन फिर मैं किसी और को देखता हूं तो वह भी शानदार दिखता है।
धोनी ने कहा कि जब तक टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर रही है, मैं बल्लेबाज नहीं चुनना चाहता लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे रन बनाते रहेंगे। हालाँकि, मैंने अपना पसंदीदा गेंदबाज चुन लिया है। आपको बता दें कि बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत श्रीलंका दौरे के लिए आराम दिया गया था और वो इस दौरे का हिस्सा नहीं हैं। श्रीलंका सीरीज के बाद वो भारत के लिए फिर से खेलते हुए नजर आएंगे।