भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपनी पत्ती साक्षी धोनी के साथ 9 जुलाई को अपने पहले प्रोडक्शन वेंचर लेट्स गेट मैरिज (एलएमजी) के ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च के लिए चेन्नई पहुंचे। इसके बाद 10 जुलाई को चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान एलएमजी का ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च किया गया। यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है जिसमें हरीश कल्याण और इवाना मुख्य भूमिका में हैं। धोनी और साक्षी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

एमएस धोनी ने दीपक चाहर को बताया ड्रग जैसा

इस कार्यक्रम के बाद एमएस धोनी ने कई मसलों पर बातचीत की और उन्होंने अपनी टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर दीपक चाहर को लेकर मजाकिया अंदाज में काफी कुछ कहा। उन्होंने कहा कि दीपक चाहर ड्रग (नशे) की तरह हैं। अगर वह वहां नहीं हैं तो आप सोचेंगे, वह कहां हैं। अगर वह आसपास हैं तो आप सोचेंगे वह यहां क्यों हैं। अच्छी बात यह है कि वो मैच्योर हो रहे हैं, लेकिन उन्हें समय लगता है और यही समस्या है। मैं अपने जीवनकाल में उन्हें मौच्योर होते नहीं देख पाऊंगा (मुस्कुराते हुए)।

अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए एमएस धोनी ने कहा कि मेरा टेस्ट डेब्यू चेन्नई में हुआ था और टेस्ट क्रिकेट में मेरा बेस्ट स्कोर चेन्नई में ही था। अब तमिल में मेरी पहली पोडक्शन फिल्म भी बन रही है और चेन्नई मेरे लिए बेहद खास है और मुझे बहुत पहले यहां अपनाया गया था। आपको बता दें कि एमएस धोनी साल 2008 से ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं और साल 2023 में उन्होंने पांचवीं बार अपनी टीम सीएसके को आईपीएल चैंपियन बनाया था और चेन्नई के लोग उन्हें बेहद प्यार करते हैं।

दीपक चाहर की बात करें तो वो साल 2018 से लगातार आईपीएल में सीएसके के लिए खेल रहे हैं। हालांकि साल 2022 में वो इंजरी की वजह से इस सीजन में नहीं खेल पाए थे। दीपक चाहर बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर इस टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने साल 2023 में यानी इस आईपीएल सीजन में अपनी टीम के लिए खेले 10 मैचों में 13 विकेट लिए थे। वहीं उन्होंने सीएसके के लिए अब तक सबसे बेस्ट प्रदर्शन साल साल 2019 में किया था और 17 मैचों में 22 विकेट लिए थे।