इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का यह धमाकेदार सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी तक काफी निराशाजनक रहा है। सीएसके ने अभी तक नौ मैचों में से सिर्फ दो जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है। पांच बार के आईपीएल खिताब विजेता का यह प्रदर्शन फैंस को काफी निराश किया है और फ्रैंचाइजी को लेकर कई तरह के बहस भी छेड़ दिया है।
महेंद्र सिंह धोनी को लेकर क्या बोले सुरेश रैना?
सीएसके के इस प्रदर्शन से पूर्व दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं। अब पूर्व साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि धोनी अभी एक और आईपीएल सीजन खेलेंगे। सुरेश रैना ने जतिन सप्रू के साथ बातचीत में कहा कि मुझे उम्मीद है कि सीएसके अगले सीजन में बेहतर प्लानिंग के साथ आएगी और धोनी अलगे एक और सीजन खेलते दिखेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स पर क्या बोले रैना?
इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की विश्लेषण करते हुए रैना ने कहा कि सीएसके के सभी खेमों में तालमेल नहीं बैठ पा रही है। फील्डिंग हो या बैंटिंग हो या फिर बॉलिंग इस बार सभी तरह से फेल है। उन्होंने आगे कहा कि अगले सीजन के लिए टीम की नींव फ्रैंचाइजी पर निर्भर करती है।
पूरी टीम को ढो रहे धोनी- रैना
सुरेश रैना ने कहा कि धोनी पूरी टीम को अपने कंधे पर ढो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह अपने नाम, ब्रांड और प्रशंसकों के लिए खेल रहे हैं। वह सीएसके के लिए अभी 43 साल की उम्र में प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बाकी टीम पर सवाल उठाते हुए कहा कि धोनी अपना काम तो कर रहे हैं, लेकिन बाकी सभी 10 प्लेयर क्या कर रहे हैं।