MS Dhoni retirement from IPL: एमएस धोनी साल 2008 से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी की तरफ से खेल रहे हैं। धोनी की कप्तानी में इस टीम ने 5 बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया, लेकिन आईपीएल 2024 से पहले उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और इसकी जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी गई थी। इस सीजन में सीएसके प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन चर्चा इस बात की हो रही है कि क्या धोनी आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं।
आईपीएल से रिटायरमेंट पर धोनी ने दिया बयान
2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किए जाने की उम्मीद है तो क्या सीएसके धोनी को रिटेन करेगी या नहीं ये भी बड़ा सवाल है, लेकिन इन सारी बातों के बीच खुद एमएस धोनी ने अपने आईपीएल करियर को लेकर बयान दिया। एमएस धोनी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा कि कहा कि हमें देखना होगा कि वो (फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई) खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने के लिए क्या फैसला करते हैं। अभी गेंद हमारे पाले में नहीं है, इसलिए एक बार जब नए नियम सामने आ जाए फिर मैं कोई फैसला करूंगा, लेकिन मेरा फैसला वही होगा जो सीएसके टीम के सर्वोत्तम हित में हो।
43 साल के धोनी से जब आईपाीएल से रिटायरमेंट को लेकर हैदराबाद के एक कार्यक्रम के दौरान सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इसके लिए अभी बहुत समय है। हमें देखना होगा कि बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी रिटेंशन नियम को लेकर क्या फैसला करते हैं। आपको बता दें कि आईपीएल में खिलाड़ियों को रिटेन करने के नियम में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं और इस पर बोर्ड और फ्रेंचाइजी के बीच बातचीत चल रही है। माना जा रहा है कि रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या में बदलाव किए जा सकते हैं।
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने बुधवार शाम को मुंबई में फ्रेंचाइजी मालिकों और अधिकारियों से मुलाकात की, जिसमें कई नियमों पर चर्चा की गई। बैठक के एजेंडे में इम्पैक्ट प्लेयर नियम, कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया जाना है, और मेगा नीलामी (जो अगले सीजन से पहले होनी है) जैसी बातें थी और इसको लेकर चर्चा की गई थी। पहले चार खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने का नियम था, लेकिन नए नियम में क्या कुछ होगा इसके लिए इंतजार करना होगा।