महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में 18 साल के एक युवा खिलाड़ी ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से तहलका मचा दिया है। दरअसल, 19 जून 2023 (सोमवार) को खेले गए ईगल नासिक टाइटंस और पुणेरी बप्पा के बीच टी20 मुकाबले में इस ऑलराउंडर ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ऐसी परफॉर्मेंस दी कि विरोधियों के होश उड़ गए। अर्शिन कुलकर्णी नाम के इस खिलाड़ी ने पहले तो बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 117 रन की तूफानी पारी खेल डाली और उसके बाद गेंदबाजी में विरोधी टीम के परखच्चे उड़ाते हुए उन्होंने 4 विकेट भी लिए।
पहले बल्ले से अर्शिन ने ढहाया कहर
अर्शिन कुलकर्णी ने अपनी टीम ईगल नासिक टाइटंस की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अपना अहम योगदान दिया। बल्लेबाजी के दौरान अर्शिन ने 3 चौके और 13 छक्कों की मदद से 54 गेंदों में 117 रन ठोक दिए। उन्होंने अपना शत 46 गेंदों में पूरा कर लिया था। इसी के साथ उन्होंने MPL की सबसे तेज सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। अर्शिन ने इस दौरान 216.7 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। अर्शिन के अलावा बल्लेबाजी में कप्तान राहुल त्रिपाठी ने 28 गेंदों में 41 रन ठोके।
आखिरी ओवर में 5 रन किए डिफेंड
बल्ले से तहलका मचाने के बाद अर्शिन कुलकर्णी ने गेंदबाजी में भी कमाल कर दिया। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 21 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ यही कमाल नहीं किया बल्कि आखिरी ओवर में उन्होंने 5 रन डिफेंड करते हुए 2 विकेट लेकर अपनी टीम को 1 रन से रोमांचक जीत दिलाई। उन्होंने अपनी टीम के सबसे किफायती स्पेल डाला।
लोगों ने बताया ‘फ्यूचर हार्दिक पंड्या’
अर्शिन के इस शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के बाद लोगों ने उन्हें टीम इंडिया का ‘फ्यूचर हार्दिक पंड्या’ बता दिया है। सोशल मीडिया पर लोग इस युवा खिलाड़ी की हौसलाफजाई कर रहे हैं। साथ ही उसे जल्द से जल्द टीम इंडिया में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। अर्शिन ने जैसा परफॉर्मेंस दिया है उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह खिलाड़ी जल्द ही आईपीएल में खेलता हुआ दिख सकता है और फिर टीम इंडिया के लिए भी।