India vs Bangladesh, 2nd Test Match, Day 4: भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के चौथे दिन 85 ओवर में 437 रन बने और 18 विकेट गिरे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथे दिन का यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर (सबसे ज्यादा रन) है। टेस्ट क्रिकेट में चौथे दिन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमों के नाम दर्ज है, जो उसने 8 मार्च 2019 को बनाया था।

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच उस टेस्ट मैच के चौथे दिन 474 रन बने थे और 7 विकेट गिरे थे। हालांकि, टेस्ट मैच में एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पिछले 92 साल से कायम है। खास यह है कि उस टेस्ट मैच में दूसरी टीम भारत की ही थी। 25 जुलाई 1936 को मैनचेस्टर में इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट मैच के दूसरे दिन 588 रन बने थे और मात्र 6 विकेट गिरे थे।

भारत में टेस्ट क्रिकेट में एक दिन पांचवीं बार 400 या उससे ज्यादा रन बने। खास यह है कि इसमें से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम पर दूसरी बार यह टीमों ने यह आंकड़ा छुआ। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में इससे पहले 2009 में भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट मैच के पहले दिन 417 रन बने थे।

भारत में खेले गए टेस्ट मैच में 1 दिन में बने सबसे ज्यादा रन

रनटीम 1टीम 2दिनमैदानसाल
470भारतश्रीलंका2ब्रेबोर्न2009
437भारतबांग्लादेश4कानपुर2024
418भारतऑस्ट्रेलिया3मोहाली2013
417भारतश्रीलंका1कानपुर2009
407भारतबांग्लादेश2इंदौर2019

टेस्ट मैच के चौथे दिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाली शीर्ष-3 टीमें

टीम 1टीम 2दिनरनविकेटग्राउंडमैच तिथि
न्यूजीलैंडबांग्लादेश44747वेलिंगटन8 मार्च 2019
इंग्लैंडसाउथ अफ्रीका44397नॉटिंघम7 जून 1947
भारतबांग्लादेश443718कानपुर30 सितंबर 2024

टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-10 टीमें

टीम 1टीम 2दिनरनविकेटग्राउंडमैच तिथि
इंग्लैंडभारत25886मैनचेस्टर25 जुलाई 1936
इंग्लैंडसाउथ अफ्रीका25222लॉर्ड्स28 जून 1924
श्रीलंकाबांग्लादेश25099कोलंबो (PSS)21 जुलाई 2002
इंग्लैंडसाउथ अफ्रीका35088द ओवल17 अगस्त 1935
पाकिस्तानइंग्लैंड15064रावलपिंडी1 दिसंबर 2022
इंग्लैंडपाकिस्तान24964नॉटिंघम1 जुलाई 1954
ऑस्ट्रेलियासाउथ अफ्रीका14946सिडनी9 दिसंबर 1910
इंग्लैंडसाउथ अफ्रीका24928द ओवल17 अगस्त 1935
इंग्लैंडन्यूजीलैंड34917लीड्स11 जून 1949
ऑस्ट्रेलियाभारत348210सिडनी2 जनवरी 2000
ऑस्ट्रेलियासाउथ अफ्रीका14825एडिलेड22 नवंबर 2012

भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में 11 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 26 रन बनाये थे। सादमान इस्लाम 7 रन बनाकर क्रीज पर थे, जबकि पहली पारी में शतक लगाने वाले मोमिनुल हक का खाता नहीं खुला था। आउट होने वाले बल्लेबाज जाकिर हसन (10 रन) और हसन महमूद (4 रन) थे। इससे पहले बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर ऑलआउट हुई। भारत ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित की थी।