भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रांची में जोरदार पारी खेली और 135 रन बनाए। कोहली की इस पारी के दम पर भारत को इस मैच में 17 रन से जीत मिली और प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। कोहली का वनडे प्रारूप में ये 52वां शतक था।

कोहली इस वक्त वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर मौजूद हैं। 50-50 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में शीर्ष 3 बैटर भारत के हैं जबकि एक बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के हैं तो एक श्रीलंका के बल्लेबाज हैं।

अभिषेक शर्मा शेर तो तिलक वर्मा सवा शेर, युवराज के शिष्य नहीं कर पाए यह बड़ा कमाल; श्रेयस अय्यर का टूटा रिकॉर्ड

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

वनडे में सबसे ज्यादा शतक विराट कोहली के नाम पर दर्ज है और उन्होंने अब तक खेले 306 मैचों की 294 पारियों में 52 शतक लगाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं जिन्होंने 463 वनडे मैचों की 452 पारियों में कुल 49 शतक लगाए थे। इस सूची में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 277 मैचों की 269 पारियों में 33 शतक लगाए हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अभी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग मौजूद हैं जिन्होंने 375 मैचों की 365 पारियों में 30 शतक लगाए थे जबकि श्रीलंका टीम के पूर्व बल्लेबाज सनत जयसूर्या इस लिस्ट में 5वें स्थान पर मौजूद हैं। जयसूर्या ने 445 मैचों की 433 पारियों में कुल 28 शतक लगाए थे।

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

विराट कोहली- 52 शतक
सचिन तेंदुलकर- 49 शतक
रोहित शर्मा- 33 शतक
रिकी पोंटिंग- 30 शतक
सनत जयसूर्या- 28 शतक