भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज के पहले मुकाबले के बाद नहीं खेले हैं। वे चोटिल हो गए थे। इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भी उन्हें टीम में नहीं रखा गया है। इसी बीच शमी ने नया बिजनेस शुरू किया है।
इसकी जानकारी उन्होंने सोमवार (1 फरवरी) को दी। दूसरी ओर, उनकी पत्नी हसीन जहां ने बेटी का सरनेम बदल दिया है। शमी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर नए बिजनेस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘‘ऑर्डर के लिए पीतल (brass) के नए प्रोडक्ट आ गए हैं।’’ शमी ने टीम इंडिया के लिए 50 टेस्ट, 79 वनडे और 12 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 180, वनडे में 148 और टी20 में 20 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल के 63 मैचों में उनके नाम 60 विकेट हैं।
View this post on Instagram
शमी की पत्नी हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर बेटी का सरनेम बदलने की जानकारी दी। उन्होंने बेटी के नाम के आगे मोहम्मद शमी के नाम के उपनाम की जगह अपना उपनाम लिखा है। फोटो के कैप्शन में हसीन ने अपनी बेटी के नाम के आगे उसके पिता मोहम्मद शमी के उपनाम ‘शमी’ की जगह अपना उपनाम ‘जहां’ लिखा। उन्होंने अपनी बेटी का नाम लिखा, ‘आयरा जहां।’
View this post on Instagram
शमी और हसीन जहां पिछले कुछ सालों से अलग रह रहे हैं। दोनों के बीच टकराव चल रहा है। उन्होंने अपने पति पर चीट करने सहित कई संगीन आरोप लगाए थे। उसके बाद से यह कपल अलग रह रहा है। शमी और हसीन पहली बार 2012 में मिले थे। इसके बाद 2014 में दोनों ने निकाह कर लिया था। 4 साल के बाद 2018 में दोनों अलग हो गए। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर तलाक नहीं हुआ है।