दशहरे की बधाई देने के कारण भारतीय टीम के वरिष्ठ गेंदबाज मोहम्मद शमी कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए हैं। उनके खिलाफ फतवा जारी तक करने की मांग हुई है। खास यह है कि शमी से अलग रह रहीं उनकी पत्नी हसीन जहां ने भी इंस्टाग्राम के जरिए दशहरे की बधाई दी। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

मोहम्मद शमी ने 5 अक्टूबर 2022 को एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘दशहरे के शुभ अवसर पर, मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान राम आपके जीवन को ढेर सारी खुशियां, समृद्धि और सफलता से भर दें। आपको और आपके परिवार को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं।’

उन्होंने ट्वीट को #Dussehra पर टैग भी किया। शमी का इस तरह दशहरे की बधाई संदेश देना कट्टरपंथियों को नागवार गुजरा। वे शमी के खिलाफ अनाप-शनाप लिखने लगे। @HassanMalik94 ने लिखा, ‘मुसलमान होने के नाते आप कैसे कह सकते हैं कि जबकि अल्लाह के सिवाय कोई खुदा नहीं है?’

@AbdulMubasher ने लिखा, ‘हां फतवा जारी होना चाहिए!! कोई समझोता नहीं ! ला शारीका ला! हर काम को पूरे मन से करते हैं!’ @_credible_sourc ने लिखा, ‘पाकिस्तान बनाने के लिए जिन्ना आपको धन्यवाद। वरना हम वही चापलूसी कर रहे होते।’ @aqeelbh78260700 ने लिखा, ‘शर्म है शमी आप मुस्लिम हैं?’

@AbdullahRehar4 ने लिखा, ‘कुछ शर्म करो शमी भाई ये शिर्क (मूर्तिपूजा) है। कोई नहीं अल्लाह पाक हिदायत दे आपको आमीन।’ @mashori007 ने लिखा, ‘हालत देखो अपनी।’ @realateeque ने लिखा, ‘वह साफतौर पर शिर्क कर रहे हैं।’ @iNaveedZafar ने लिखा, ‘गरीब भारतीय मुस्लिम व्यक्ति, हर बार अपनी वफादारी साबित करने की कोशिश करनी पड़ती है। कितने भारतीय क्रिकेटर्स ने आपको इस तरह ईद की बधाई दी?’

इस तरह और भी बहुत से लोगों ने शमी को लेकर ट्वीट किए हैं। कुछ लोगों ने उनकी तारीफ भी की है। लोगों ने भी यह भी आशंका जताई है कि शमी की बुराई करने वाले पाकिस्तान के यूजर्स हैं। उनका उद्देश्य भारत में सांप्रदायिक सद्भाव का माहौल बिगाड़ना है।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर विजयादशमी की बधाई दी। उनकी इस पोस्ट पर लोगों ने उनकी तारीफ की। एक यूजर ने लिखा कि ईश्वर आपकी हर मन्नत को परिपूर्ण करें।