भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वे दो साल पहले तीन बार आत्महत्या करना चाहते हैं। शमी ने ये बात रोहित शर्मा के साथ शनिवार यानी 2 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान कही। भारतीय तेज गेंदबाज के मुताबिक वे उस समय पेशेवर और निजी जीवन में परेशान चल रहे थे। उन्होंने अपने परिवार को हर परिस्थिति में समर्थन करने के लिए धन्यवाद भी कहा। शमी ने कहा कि वे परिवार की मदद से ही वे मजबूती से वापसी कर पाए थे।

दरअसल , 2018 में शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा था। जहां ने सोशल मीडिया पर विभिन्न महिलाओं के साथ शमी के कथित चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर कर दिया था। पश्चिम बंगाल की एक स्थानीय अदालत ने घरेलू हिंसा मामले में शमी के खिलाफ पिछले साल सितंबर में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। निजी जीवन में परेशान चल रहे शमी उसी दौरान सड़क दुर्घटना में चोटिल भी हो गए थे। वे चोटिल हो गए थे।

टीम इंडिया की मदद से उन्होंने 2018 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी की। अब वे टेस्ट के साथ-साथ सीमित ओवरों में भी टीम का अहम हिस्सा हो चुके हैं। शमी ने कहा कि निजी और पेशेवर जीवन में दबाव से निपटना उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने एक बार नहीं बल्कि तीन बार आत्महत्या करने के बारे में सोचा था। शमी ने कहा, ‘‘मीडिया मेरे निजी मुद्दों को बड़े स्तर पर कवर कर रही थी। अगर मेरा परिवार साथ नहीं देता तो मैं आत्महत्या कर लेता। कोई न कोई मेरे साथ हमेशा रूम में रहता था।’’

भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा, ‘‘हम 24वें फ्लोर पर रहते थे। घर वाले इस बात को लेकर डरे रहते थे कि मैं कहीं बालकनी से तो नहीं कूद जाऊं। परिवार के लोगों ने क्रिकेट पर ध्यान देने के बारे में कहा। मेरे भाई और दोस्तों ने बहुत मदद की।’’ शमी ने भारत के लिए 49 टेस्ट में 180 विकेट लिए हैं। उन्होंने वनडे में 77 मैच में 144 विकेट अपने नाम किए हैं। 11 टी20 में उनके नाम 12 विकेट हैं।