टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपने अगले मैच के लिए कोलकाता पहुंच चुकी है, जहां भारतीय टीम ईडन गार्डन में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भिड़ेगी। टीम इंडिया का कोलकाता में यह पहला मैच होगा। ऐसे में क्रिकेट फैंस के बीच इस मुकाबले को लेकर जबरदस्त क्रेज है। रविवार को ईडन गार्डन हाउसफुल रहने वाला है और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाजारों में भारतीय टीम की जर्सी बहुत तेजी से बिक रही है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जर्सी की डिमांड इतनी ज्यादा है कि कई दुकानों पर इसका स्टॉक खत्म हो चुका है।

एशिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स मार्केट में शमी का जलवा

एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडन गार्डन के आसपास मोहम्मद शमी की सभी जर्सियां बिक चुकी हैं। यह स्थिति है एशिया के सबसे बड़ी स्पोर्ट्स के सामान की मार्केट की जहां मोहम्मद शमी की जर्सी का स्टॉक खत्म है। स्थानीय क्रिकेट प्रशंसकों के बीच शमी को लेकर क्रेज इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि उन्होंने बंगाल के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेला है और इस वक्त वह विश्व कप में शानदार लय में हैं। शमी पिछले 3 मुकाबलों में 2 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं।

कोलकाता में शमी और धोनी की पसंदीदा दुकान!

इस बाजार में स्पोर्ट्स पैलेस नाम की एक दुकान के मालिक ने एक्सप्रेस से बातचीत में बताया है कि यहां हर खिलाड़ी ने अपना सफर मैदान से नहीं बल्कि इस बाजार से शुरू किया है। 1965 में स्थापित पैलेस स्पोर्ट्स दुकान के मालिक रहमान अली बताते हैं कि विभाजन के बाद उनके दादा जी की तरह कई लोग पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) से भारत आए थे। रहमान अली बताते हैं कि उनकी दुकान से एमएस धोनी ने एक जोड़ी दस्ताने खरीदे थे। साथ ही शमी भाई भी कई बार उनकी दुकान पर आए हैं। हालांकि अब उनका आना नहीं होता।

रोहित-विराट की जर्सी से ज्यादा डिमांड शमी की जर्सी की

रहमान अली आगे बताते हैं कि हमारी दुकान पर मोहम्मद शमी की जर्सी का स्टॉक खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोग रोहित और विराट की जर्सी ज्यादा रखते हैं, लेकिन हमें नहीं पता था कि शमी इतने हिट हो जाएंगे कि उनकी जर्सी खत्म हो जाएंगी, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है रविवार को मैच से पहले हमारे पास और जर्सियां आ जाएंगी।

टीम इंडिया की जर्सी से कारोबार में हुई बढ़ोतरी

रहमान अली ने बताया कि हमारी दुकान पर एक जर्सी की कीमत लगभग 450 रुपए है जो सामान्य दिनों में 250-300 तक होती है। अली ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान हमें बहुत नुकसान हुआ था, लेकिन विश्व कप के दौरान हमारा वह नुकसान पूरा हो जाएगा। हमें कल के मैच का इंतजार है। मैच वाले दिन हमारी कमाई कई गुना तक बढ़ जाएगी, विश्व कप के दिनों में हमारी रोज 200-300 जर्सियां बिक रही हैं।