इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम अब एक बार फिर से चर्चा में है। जिसका कारण शमी ने चौथी बार IPL के किसी पारी की पहली ही गेंद पर विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। यह उपलब्धि उन्हें IPL में सबसे ज्यादा बार ऐसा करने वाला गेंदबाज बनाती है। उनकी सटीक यॉर्कर और स्विंग ने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और बेहतरीन गेंदबाजों की लिस्ट में अपनी एक अलग जगह बनाई।

शमी की इस खास उपलब्धि की कहानी चार शानदार लम्हों से सजी है, जहां उन्होंने दुनिया के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों को पहली गेंद पर ही पवेलियन लौटाया। आइए, एक नजर डालते हैं उन बल्लेबाजों पर जिन्हें शमी ने अपने पहले गेंद के जादू से चकमा दिया:

जैक्स कैलिस (दुबई, 2014)

क्रिकेट के दिग्गज और कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज जैक्स कैलिस को शमी ने दुबई में अपनी रफ्तार और स्विंग से हैरान कर दिया। पहली गेंद पर कैलिस का विकेट लेना शमी के आत्मविश्वास का सबूत था।

केएल राहुल (वानखेड़े, 2022)

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और भारत के स्टार ओपनर केएल राहुल को शमी ने वानखेड़े स्टेडियम में अपनी घातक गेंदबाजी से चुप कर दिया। पहली गेंद पर राहुल का स्टंप उखड़ते ही स्टेडियम में शोर मच गया।

फिल सॉल्ट (अहमदाबाद, 2023)

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल सॉल्ट को शमी ने अहमदाबाद में अपनी तेजी से हैरत में डाल दिया। सॉल्ट को पहली गेंद पर आउट कर शमी ने दिखाया कि उनकी गेंदबाजी में कितना दम है।

शेख रशीद (चेन्नई, 2025)

ताजा कारनामा चेन्नई में देखने को मिला, जहां शमी ने युवा बल्लेबाज शेख रशीद को पहली ही गेंद पर चलता किया। उनकी बाहर और अंदर जाती हुई गेंदें हमेशा नए बैट्समैन को हैरत में डालने का काम करती हैं। इसलिए बैट्समैन को शमी हमेशा ही हैरत में डालते रहते हैं।

शमी का जादू

मोहम्मद शमी की यह उपलब्धि कोई संयोग नहीं है। यह उनकी मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण का नतीजा है। चाहे वह अपनी फिटनेस हो या गेंदबाजी में नयापन लाना, शमी हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। उनकी गेंदबाजी में वह आग और जुनून साफ दिखता है, जो उन्हें बाकियों से अलग बनाता है।