लीसेस्टर में चल रहे भारत के अभ्यास मैच के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चेतेश्वर पुजारा को खाता नहीं खोलने दिया। उन्होंने पुजारा को बोल्ड किया। इसके बाद शमी पुजारा के पास पहुंचे और उनकी पीठ पर कूदकर विकेट चटकाने का जश्न मनाया। वहीं, पवेलियन लौटते समय चेतेश्वर पुजारा भी शमी की इस हरकत को लेकर गुस्सा नहीं बल्कि मुस्कुरा रहे थे। भारत के अभ्यास मैच में चेतेश्वर पुजारा काउंटी टीम लीसेस्टरशायर इलेवन का हिस्सा हैं।

चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। उनका ससेक्स के साथ काफी सफल काउंटी सीजन रहा था। काउंटी में शानदार प्रदर्शन के दम पर उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है। हालांकि, भारत और लीसेस्टरशायर के बीच अभ्यास मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। वह सातवें ओवर में लीसेस्टरशायर के कप्तान और सलामी बल्लेबाज सैमुअल इवांस का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए थे। नीचे वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि शमी ने विकेट लेने के बाद किस तरह पुजारा की पीठ पर चढ़कर जश्न मनाया।

हालांकि, 34 साल के चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिता पाए, क्योंकि मोहम्मद शमी ने उन्हें अभ्यास मैच के दूसरे दिन सिर्फ 6 गेंद में ही उनकी पारी खत्म कर दी। शमी ने उन्हें 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड किया।

खबर लिखे जाने तक लीसेस्टरशायर ने पहली पारी में चायकाल तक 47 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बना लिए थे। वह पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम से 33 रन पीछे था। रोमन वॉकर 26 और नाथन बॉउले 4 रन बनाकर नाबाद थे।

चेतेश्वर पुजारा को जल्दी आउट करना 31 साल के शमी के लिए राहत की बात रही होगी। शमी ने साल 2022 की शुरुआत में द इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि उन्हें नेट्स में पुजारा को गेंदबाजी करना पसंद नहीं है।

शमी ने कहा था, ‘चेतेश्वर पुजारा की तरह आपको कोई परेशान नहीं कर सकता। जैसा कि सभी जानते हैं, जब तक वह 100 से 200 गेंदें नहीं मार लेते, उन्हें नींद नहीं आती।’

बता दें कि अभ्यास मैच में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को मौका मिल सके इसलिए चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह काउंटी टीम लीसेस्टरशायर की ओर से खेल रहे हैं। पहले दिन जसप्रीत बुमराह भारत और मुंबई इंडियंस के अपने कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ उतरे थे।