इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड जाएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का आगाज टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज के जरिए करेगी। भारत ने पिछले 18 साल से इंग्लैंड में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और टीम इंडिया इस बुरे रिकॉर्ड से बाहर निकलने की पूरी कोशिश करेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें टीम इंडिया को हार मिली थी। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खली थी जो इंजरी की वजह से टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे। अब शमी फिट हैं और माना जा रहा है कि उन्हें इंग्लैेंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन आईपीएल 2025 में उनका जिस तरह का प्रदर्शन हो रहा है उसके बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने उन्हें लेकर चिंता जाहिर की।
9 मैचों में लिए हैं 6 विकेट
मोहम्मद शमी का आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए प्रदर्शन काफी खराब रहा है, जिन्होंने उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने 9 मैचों में 11.23 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 75 रन देकर आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन देने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इसलिए आईपीएल के इस खराब फॉर्म ने आकाश चोपड़ा को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या शमी को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा।
शमी की गति हो गई है कम
आकाश चोपड़ा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि आईपीएल 2025 में शमी की कहानी कुछ अलग है और यह एक कहानी है,लेकिन दूसरी कहानी इंग्लैंड दौरे की है। हम सभी इस बात पर जोर दे रहे थे कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह अकेले थे, शमी नहीं थे और अगर शमी होते तो चीजें कितनी अलग होतीं, लेकिन सवाल यह है कि क्या शमी होंगे और किस तरह के शमी। अगर शमी इस तरह की फॉर्म के साथ इंग्लैंड जाते हैं तो वो कितने प्रभावी साबित हो पाएंगे।
आकाश चोपड़ा ने यह भी बताया कि चोट से उबरने के बाद से मोहम्मद शमी की गति कम हो गई है। अब वह एक ही एरिया में लगातार गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, जो उन्हें खतरनाक बनाता है। यह टूर्नामेंट ऐसा है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं। अगर आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, तो आपको धूल चटा दी जाएगी और अभी मैं जो देख रहा हूं वह यह है कि एक तो शमी की गति कम हुई है दूसरा यह कि उनसे एक ही एरिया में लगातार गेंद नहीं फेंकी जा रही है। शमी की यह ताकत रही है, लेकिन जो बात उन्हें खतरनाक बनाती है वो लैक है।