Most runs by WK in a Test match Loss: बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में रावलपिंडी में 10 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तानी की बल्लेबाजी खराब रही, लेकिन इस टीम के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने अच्छा प्रदर्शन किया और पहली पारी में शतक तो वहीं दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया। रिजवान की मेहनत उनकी टीम के लिए काम नहीं आई और शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान को अपनी धरती पर टेस्ट में पहली बार 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

रिजवान ने पंत और एंडी फ्लावर को पीछे छोड़ा

इस मैच में रिजवान ने पहली पारी में नाबाद 171 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 51 रन बनाए। इस टेस्ट में उन्होंने कुल 222 रन बनाए, लेकिन एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। रिजवान पाकिस्तान की तरफ से किसी हारे हुए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बने, लेकिन ओवरऑल वो इस मामले में तीसरे नंबर पर आ गए। रिजवान ने ऋषभ पंत और एंडी फ्लावर का रिकॉर्ड तोड़ दिया जो पहले संयुक्त रूप से इस मामले में तीसरे नंबर पर थे, लेकिन दोनों अब चौथे नंबर पर खिसक गए।

किसी हारे हुए टेस्ट मैच में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज एंडी फ्लावर ही हैं जिन्होंने ये कमाल साल 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था और 341 रन बनाए थे। कमाल की बात ये है कि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी एंडी फ्लावर ही थे जिन्होंने साल 2000 में भारत के खिलाफ हारे हुए टेस्ट मैच में 253 रन बनाए थे, लेकिन अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 222 रन के साथ रिजवान आ गए तो वहीं चौथे नंबर पर एंडी फ्लावर और ऋषभ पंत मौजूद हैं। फ्लावर ने साल 1999 में श्रीलंका के खिलाफ 203 रन बनाए थे तो वहीं ऋषभ पंत ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ हारे हुए टेस्ट मैच में 203 रन ही बनाए थे।

हारे हुए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर

341 रन – एंडी फ्लावर (142, 199) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2001

253 रन – एंडी फ्लावर (183, 70) बनाम भारत, 2000
222 रन – मो. रिजवान (171*, 51) बनाम बांग्लादेश, 2024
203 रन – एंडी फ्लावर (74, 129) बनाम श्रीलंका, 1999
203 रन – ऋषभ पंत (146, 57) बनाम इंग्लैंड, 2022