टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खत्म हुई टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद नए आयाम बना चुके हैं। उन्होंने सीरीज के आखिरी मैच में जिस सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए रोहित शर्मा के साथ 190 रन की साझेदारी की थी उसने तमाम दिग्गजों को प्रभावित किया है। रिंकू की बैटिंग से प्रभावित होने वाले खिलाड़ी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी हैं।

रिंकू बन सकते हैं अगले युवराज सिंह ?

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने रिंकू सिंह को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए लोगों से सवाल किया है कि क्या रिंकू सिंह अगले युवराज सिंह बन सकते हैं? आमिर के इस ट्वीट पर कई पाकिस्तानी और कई हिंदुस्तानी फैंस प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस ने आमिर के इस सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवम दुबे का नाम लिया है। फैंस शिवम दुबे को अगला युवराज सिंह बता रहे हैं। वहीं रिंकू को टीम इंडिया का नया फिनिशर कह रहे हैं।

रिंकू सिंह या सूर्यकुमार यादव नहीं भारत का कौन बल्लेबाज है डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा घातक, अश्विन ने बताया नाम

गुरबाज ने भी की थी रिंकू की तारीफ

मोहम्मद आमिर से पहले रिंकू सिंह के बारे में यही बात अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने कही थी। गुरबाज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रिंकू भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह की विरासत को आगे ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा था, “बेशक, वह कर सकता है। जिस तरह से वह अभी खेल रहे हैं वह अविश्वसनीय है। यदि आप भारतीय टीम में उनका हालिया प्रदर्शन देखें तो पता चलेगा कि वह हर टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि उन्होंने खुद को हर मंच पर साबित किया है।”

17 इंटरनेशल मैच खेल चुके हैं रिंकू

बता दें कि रिंकू ने अभी तक भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। रिंकू भारत के लिए अब तक कुल 15 टी20 इंटरनेशनल और दो वनडे मैचों में खेल चुके हैं। टी20 में उन्होंने 176.63 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं, जिसमें दो फिफ्टी भी शामिल है। हालांकि वनडे में रिंकू कुछ खास नहीं कर पाए हैं।