MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट के 21वें मैच में टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद शतक लगाया। ये इस सीजन में डुप्लेसिस का दूसरा शतक रहा साथ ही ओवरऑल इस लीग में ये उनका तीसरा शतक रहा और वो इस लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।
इस मैच में न्यूयॉर्क के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिग करने का फैसला किया और फिर सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए डुप्लेसिस के नाबाद शतक और डोनोवन फेरेरा के तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 223 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
डुप्लेसिस ने 51 गेंदों पर पूरा किया शतक
न्यूयॉर्क के खिलाफ डुप्लेसिस ने अपना शतक 51 गेंदों पर पूरा किया जबकि इस मैच में उन्होंने 53 गेंदों पर नाबाद 103 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 194.34 का रहा जबकि उन्होंने 9 छक्के और 5 चौके भी लगाए। इस सीजन में ये डुप्लेसिस का दूसरा शतक रहा इससे पहले उन्होंने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ 20 जून को 100 रन की पारी खेली थी।
40 साल की उम्र में रचा इतिहास
डुप्लेसिस 40 साल की उम्र में जिस तरह की बैटिंग कर रहे हैं वो अपने आप में कमाल है और मेजर लीग क्रिकेट के इतिहास में वो अब सबसे ज्यादा शतक (3) लगाने वाले बैटर भी बन गए हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में ओवरऑल ये डुप्लेसिस का 8वां शतक रहा।
सुपर किंग्स ने बनाए 223 रन
सुपर किंग्स ने कप्तान डुप्लेसिस के नाबाद 103 रन की पारी साथ ही डोनोवन फेरेरा की अर्धशतकीय पारी के दम पर 223 रन बनाए। फेरेरा ने भी गजब की पारी इस मैच में खेली और उन्होंने 265.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 20 गेंदों पर 53 रन ठोक दिए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के और 3 चौके भी लगाए। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने भी 22 गेंदों पर 25 रन जबकि सैतेजा मुक्कामल्ला ने भी 18 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली। एमआई न्यूयॉर्क की तरफ से रुशिल उगरकर और जॉर्ज लिंडे को 2-2 सफलता मिली।