एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन के बाद से बाबर आजम की कप्तानी पर एकबार फिर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। विश्व कप से ठीक पहले एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तानी टीम एक महीने पहले तक वर्ल्ड कप को लेकर बड़े-बड़ी बातें कर रही थी, लेकिन एशिया कप में इस टीम के प्रदर्शन ने पूरी कलई खोल दी है। बाबर की कप्तानी सवालों के घेरे में है, लेकिन इस बीच पूर्व कप्तान और पूर्व सेलेक्टर मिस्बाह उल हक ने बाबर आजम का बचाव किया है।

हमें विश्व कप को लेकर आशावादी रहना चाहिए- मिस्बाह

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस्बाह उल हक ने बाबर आजम को डिफेंड करते हुए कहा है कि हमारी यही टीम आगामी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी, देशवासी विश्व कप को लेकर बाबर से और इस टीम से आशावादी रहें। सोमवार को मिस्बाह उल हक ने मीडिया के सामने आकर कहा कि मैं मानता हूं कि एशिया कप के दौरान हमसे कई गलतियां हुई हैं, लेकिन वर्ल्ड कप को लेकर हमें आशावादी रहना चाहिए।

भारत से मिली 228 रन की हार पर बोले मिस्बाह

मिस्बाह उल हक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “एशिया कप में हमारा प्रदर्शन निराशाजनक था, लेकिन यह समझना जरूरी है कि क्रिकेट एक प्रोग्रेसिव गेम है और असफलताएं यात्रा का हिस्सा हैं। टीम का आत्मविश्वास प्रभावित हुआ है, लेकिन अब हमें अपने प्रदर्शन में सुधार पर ध्यान देना चाहिए।” मिस्बाह-उल-हक ने इस बात पर जोर दिया कि 228 रन की हार केवल कप्तान बाबर आजम की जिम्मेदारी नहीं बल्कि पूरी टीम की सामूहिक विफलता थी। भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया था।

खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने की जरूरत है- मिस्बाह

मिस्बाह ने इस दौरान कहा कि हमने पहले भी कठिन परिस्थितियों पर काबू पाया है और मेरा मानना है कि इस टीम में इस अवसर पर खरा उतरने की क्षमता है।” टीम में बड़े बदलावों की मांग पर बोलते हुए मिस्बाह ने कहा कि जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं किया जाए नहीं तो इसके भविष्य में परिणाम देखने को मिलेंगे। मिस्बाह ने कहा कि इस समय टीम में बहुत ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं है बस मौजूदा खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने की जरूरत है।