मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक ने अपने संबंधित पदों से इस्तीफा दे दिया है। अप्रैल 2023 में मिकी आर्थर को पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम का निदेशक नियुक्त किया गया था, ब्रैडबर्न को पिछले साल की शुरुआत में पाकिस्तान राष्ट्रीय पुरुष टीम का मुख्य कोच घोषित किया गया था। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू पुटिक अप्रैल 2023 से पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच थे। मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक को नवंबर 2023 में उनके पोर्टफोलियो में बदलाव के बाद लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का कार्यभार सौंपा गया था।

2016 से पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े हुए थे मिकी आर्थर

अपने हालिया कार्यकाल से पहले मिकी आर्थर 2016 से 2019 तक पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच थे। उस दौरान पाकिस्तान ने आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल किया और 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मिकी आर्थर दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के मुख्य कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं।

ICC U-19 World Cup 2024 Schedule: भारत का पहला मैच बांग्लादेश से, जानें पाकिस्तान से कब होगी भिड़ंत? देखें शेड्यूल

फील्डिंग कोच भी रहे थे ब्रैडबर्न

57 साल के ग्रांट ब्रैडबर्न ने 1990 से 2001 तक 18 अंतरराष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया था। उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट ने एनसीए में हाई-परफॉर्मेंस कोचिंग के प्रमुख की भूमिका की जिम्मेदारी दी थी। इससे पहले वह 2018 से 2020 तक पाकिस्तान मेन्स टीम के फील्डिंग कोच भी रहे थे। अक्टूबर 2021 में उन्होंने हेड कोच की भूमिका भी निभाई थी।

पाकिस्तान टीम के शर्मनाक प्रदर्शन की वजह से हुए इस्तीफे!

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट में हुए इस बदलाव के पीछे की वजह तो नहीं बताई गई है, लेकिन माना जा रहा है कि टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के कारण ही यह इस्तीफे हुए हैं। पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है जिसके शुरुआती तीन मुकाबले पाकिस्तान हार चुका है और सीरीज भी गंवा चुका है। इससे पहले पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेल चुकी है। टी20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का यह शर्मनाक प्रदर्शन पीसीबी की चिंता बढ़ा रहा है।