मैदान में हो या मैदान के बाहर कप्तान कोहली का जलवा हर जगह कायम रहता है। अपने खास अंदाज से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मैदान पर जलवा बिखेरने के इतर ऐसा काम किया है जिसकी जमकर सराहना हो रही है। हालांकि खास बात है कि इसमें उनके साथ-साथ उनकी पत्नी अनुष्का भी साथ देती दिखीं। दरअसल टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम को 31 रनों की शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले के बाद विराट सेना जब पर्थ में होने वाले अगले मुकाबले के लिए रवाना हुई तब ये वाकया घटा।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की मानें तो जब टीम इंडिया पर्थ के लिए रवाना हुई तो फ्लाइट में विरुष्का ने अपनी बिजनेस क्लास की सीट टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों को दे दी। इस बाबत वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि विराट और अनुष्का ने फ्लाइट में अपनी बिजनेस क्लास की सीट टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों को दे दी। ताकि एडिलेड से पर्थ ट्रिप के दौरान उनके तेज गेंदबाजों को आराम मिल सके और वो कम्फर्टेबल होकर अपना सफर तय कर सकें।

बता दें कि पहले मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाजों ने करीब 124 ओवरों की गेंदबाजी की थी वहीं इस मुकाबले में भारत ने 31 रन से जीत दर्ज की थी। इन दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 14 दिसंबर से पर्थ के मैदान में खेला जाएगा। इस सीरीज में अभी भारत 1-0 से आगे है। यह सीरीज टीम इंडिया के इतिहास रचने के लिहाज से बेहद अहम है।