आईपीएल 2024 के फौरन बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। भारतीय टीम में किसको जगह मिलेगी और किसको नहीं इस पर अब तक स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि चोटिल होने के बाद आईपीएल के जरिए टीम में जगह के लिए दावा ठोक रहे हैं। इसमें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जैसे नाम शामिल हैं। इंग्लैंड के दिग्गज माइकल वॉन का कहना है कि भारत बिना हार्दिक पंड्या के वर्ल्ड कप नहीं जीत सकता।
टीम इंडिया को हार्दिक पंड्या की जरूरत
माइकल वॉन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बिना हार्दिक पंड्या के टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत सकती है। उन्होंने कहा, ‘भारत को अगर वर्ल्ड कप जितना है तो उनके लिए जरूरी है कि हार्दिक पंड्या अच्छा खेलें। हार्दिक को अगले कुछ हफ्तों में अपना आत्मविश्वास बढ़ाना होगा। उनका बेहतर प्रदर्शन टीम को ट्रॉफी जिताने का काम आसान कर देगा।’
हार्दिक पंड्या 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें पैर में चोट लग गई थी। इस कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद हार्दिक ने अब आईपीएल के साथ वापस की हैं। वह मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। हार्दिक ने हालांकि अब तक आईपीएल में बहुत ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। इससे उनके टीम में आने की राह मुश्किल हो सकती हैं।
पंत भी टीम इंडिया के लिए जरूरी
ऋषभ पंत ने भी कार एक्सीडेंट के 15 महीने बाद वापसी आईपीएल से ही वापसी की है। उनका रहना टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। फैंस और मैनेजमेंट भी उनकी वापसी के लिए बेताब थी।
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि बिना हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत के प्रदर्शन किए वह मैच जीत पाएंगे। उनके टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए ऋषभ पंत को खेलना होगा। पंत को इंजरी से पहले वाले अंदाज में खेला होगा। पंत उस राह पर है पर और अब हार्दिक को बेहतर करना होगा।’