ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर माइकल स्लेटर को एक दर्जन से अधिक अपराधों के आरोप के बाद पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 54 वर्षीय स्लेटर, सोमवार (15 अप्रैल) को मारूचिडोर मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई हुई। वह 5 दिसंबर 2023 से 12 अप्रैल 2024 के बीच क्वींसलैंड के सनशाइन कोस्ट पर किए गए कथित अपराधों से संबंध 19 केस दर्ज किए गए हैं।
स्लेटर पर गैरकानूनी तरीके से पीछा करने, डराने-धमकाने और घरेलू प्रताड़ना को लेकर 19 केस दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और टीवी कमेंटेटर पर जमानत और घरेलू हिंसा के आदेश का उल्लंघन करने के दस आरोप भी लगाए गए हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार पुलिस ने जानकारी दी है कि कई दिनों तक कथित घरेलू हिंसा की घटनाओं के बाद शुक्रवार को सनशाइन कोस्ट के पते े 54 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर को गिरफ्तार किया गया।
स्लेटर का करियर
स्लेटर के मामले की मंगलवार (16 अप्रैल) को उसी अदालत में सुनवाई होगी। तबतक के लिए उन्हें हिरासत में भेज दिया गया है। 1993 के एशेज दौरे के दौरान डेब्यू करने के बाद स्लेटर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 टेस्ट खेले। इसमें 14 शतकों के साथ 42.83 की औसत से 5312 रन बनाए। उन्होंने 42 वनडे मैच भी खेले। स्लेटर ने 2004 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया और एक सफल टीवी कमेंट्री करियर की शुरुआत की।
2001 में ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी बार खेले
स्लेटर का वनडे करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 42 मैच में 24.07 की औसत से 987 रन बनाए। उन्होंने 9 अर्धशतक जड़े। 73 उनका सर्वोच्च स्कोर था। उन्होंने अपने डेब्यू वनडे मैच में अर्धशतक जड़ा था, लेकिन फिर अगले अर्धशतक के लिए उन्हें 29 पारी तक इंतजार करना पड़ा। इस कारण वह 1997 में वनडे टीम से बाहर हो गए। उन्होंने रिटायरमेंट 2004 में लिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी मैच 2001 में खेले थे।