Indian Premier League, 2021
Sunrisers Hyderabad
193/8 (20.0)
Mumbai Indians
235/9 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 55 )
Mumbai Indians beat Sunrisers Hyderabad by 42 runs
MI Vs SRH IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 55वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रन से हरा दिया। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 235 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 193 रन ही बना पाई। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मनीष पांडे ने 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 गेंद में 69 रन की नाबाद पारी खेली। मुंबई की ओर से बुमराह, नाथन कूल्टर नाइल और जेम्स नीशम 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।
मुंबई यह मैच जरूर जीत गई, लेकिन उसका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना अधूरा ही रह गया। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हैदराबाद की पारी को 64 रन पर ही रोक देना था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई।
अब 10 अक्टूबर को दुबई इंटनरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पहला क्वालिफायर खेला जाएगा। वहीं, 11 अक्टूबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में एलमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। पहला क्वालिफायर हारने वाली टीम 13 अक्टूबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले क्वालिफायर 2 में एलमिनेटर के विजेता से भिड़ेगी।
का 55वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
इससे पहले मुंबई इंडियंस की ओर से इशान किशन ने 84 और सूर्यकुमार यादव ने 82 रन की पारी खेली। इशान ने 32 गेंद में 11 चौके और 4 छक्के लगाए। सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंद में 13 चौके और 3 छक्के लगाए।
आईपीएल 2021 की ताजा पॉइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें
हैदराबाद की ओर से जेसन होल्डर ने 52 रन देकर 4 विकेट झटके। राशिद खान ने 40 और अभिषेक शर्मा ने 4 रन देकर 2-2 विकेट लिए। उमरान मलिक भी 48 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे।
MI Vs SRH Live Score Updates: यहां देखिए मुंबई और हैदराबाद के मैच का लाइव स्कोर
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। वहीं इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान मनीष पांडे के हाथ में है। आईपीएल कप्तान के रूप में यह उनका पहला मैच है।
कोच के बाद पीसीबी ने बदली टी20 विश्व कप टीम, भारत को हराने वाले कप्तान को किया शामिल
उधर, आईपीएल 2021 के 56वें और लीग चरण के आखिरी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने दुबई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपटिल्स को 7 विकेट से हरा दिया। आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ जब दो मैच एक समय पर खेले गए। दुबई में हुए मैच का लाइव स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें:-
MI Vs SRH IPL 2021 Playing team 11: यहां जानिए मुंबई हैदराबाद की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, मनीष पांडे (कप्तान), प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, ट्रेंट बोल्ट।
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने 2017 में आईपीएल में डेब्यू किया था। उसके बाद से अब तक सिर्फ जसप्रीत बुमराह (102) ही उनसे ज्यादा विकेट ले पाए हैं। लेग स्पिनर राशिद खान ने आईपीएल में अब तक 91 विकेट लिए हैं।
आईपीएल 2021 में सिर्फ मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ही ऐसी टीमें हैं, जिनका 16 से 20 ओवर के बीच स्कोरिंग रेट 9 से कम का रहा है। दोनों ने इस दौरान सबसे अधिक विकेट भी गंवाए हैं।