Mumbai Indians Vs Sunrisers Hyderabad Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का 55वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। वहीं इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान मनीष पांडे के हाथों में है। आईपीएल कप्तान के रूप में यह उनका पहला मैच है।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जहां यह मुकाबला सम्मान की लड़ाई भर है। वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए कुछ खास कर दिखाने का मौका है। मुंबई इंडियंस का एक ही सूरत में प्लेऑफ में पहुंचना संभव है। वह यह कि मुंबई इंडियंस टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुने और हैदराबाद के खिलाफ 171 या उससे ज्यादा रन की जीत हासिल करे। हालांकि, ऐसा होना लगभग असंभव है, लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। ऐसे में कुछ भी हो सकता है।
आईपीएल 2021 की ताजा पॉइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें
कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या का स्पिनर्स के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत शानदार है। हालांकि, राशिद खान ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके सामने इन दोनों के बल्ले की धार कुंद हो जाती है। मुंबई चैंपियंस के खिलाफ राशिद खान ने अब तक 5.25 के इकॉनमी रेट से ही रन दिए हैं। ऐसे में वह इस मैच में केन विलियमसन के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
MI Vs SRH Live Score Updates: यहां देखिए मुंबई और हैदराबाद के मैच का लाइव स्कोर
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं। ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, ट्रेंट बोल्ट।
MI Vs SRH Live Streaming IPL 2021: ऐसे देखें मुंबई और हैदराबाद के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, मनीष पांडे (कप्तान), प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल।
प्लेइंग इलेवन नंबर 2: रोहित शर्मा (कप्तान), जेसन होल्डर (उप कप्तान), विकेटकीपर – इशान किशन। बल्लेबाज- केन विलियमसन, जेसन रॉय, सूर्यकुमार यादव। ऑलराउंडर – जिमी नीशम। गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, राशिद खान, नाथन कूल्टर नाइल, भुवनेश्वर कुमार।
प्लेइंग इलेवन नंबर 1: केन विलियमसन (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), विकेटकीपर – इशान किशन। बल्लेबाज- रोहित शर्मा, जेसन रॉय। ऑलराउंडर- जेसन होल्डर, जिमी नीशम, कीरोन पोलार्ड, अभिषेक शर्मा। गेंदबाज- राशिद-खान, नाथन कूल्टर-नाइल।