IPL 2023, Mumbai vs Rajasthan Playing 11 Prediction: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम पिछले सीजन में आखिरी स्थान पर रही थी। इस बार उसके फैंस को कुछ बेहतर की उम्मीद थी। टीम ने जीत की हैट्रिक लगाकर कुछ उम्मीद भी जताई लेकिन वो एक बार फिर जीत के ट्रैक से उतर गई। टीम का सामना रविवार को राजस्थान रॉयल्स से होगा।

मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक सात मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें चार में उन्हें हार मिली है। वहीं इससे उलट राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार अच्छे प्रदर्शन के साथ दूसरे स्थान पर है। उन्होंने 8 में से पांच मैच जीते हैं।

जोफ्रा आर्चर की होगी वापसी

मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी बात ये है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी होने वाली है। आर्चर चोट के कारण पिछले कुछ मैच नहीं खेले थे. उनके टीम में आने के लिए राइली मेरेडिथ को बाहर जाना पड़ेगा। वहीं नेहल वाधेरा और अर्जुन तेंदुलकर टीम में बने रहेंगे। सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी।

IPL 2023: पढ़ें मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच से जुड़े अपडेट्स

राजस्थान रॉयल्स में होगी ट्रेंट बोल्ट की वापसी

राजस्थान रॉयल्स की टीम को लगातार दो हार के बाद पिछले मैच में जीत मिली. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच उन्होंने 32 रन से जीता था. मुंबई के खिलाफ मैच में टीम एक बदलाव करेगी. वानखेडे में होने वाले इस मैच में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. इसी कारण एडम जंपा की जगह कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को मौका दिया जाएगा।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉफ, जोफ्रा आर्चर

राजस्थान रॉयल्स की संभाविक प्लेइंग इलेवन यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट

कीपर- संजू सैमसन (उप-कप्तान)

बल्लेबाज- रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, शिमरोन हेटमायर, जॉस बटलर, इशान किशन

ऑलराउंडर्स- कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, जेसन होल्डर

गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आर. अश्विन

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats