MI vs PBKS IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का 42वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में लगातार तीन हार के बाद आज आखिरकार पहली जीत दर्ज कर ली है। मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी।
मुंबई की इस जीत के हीरो रहे सौरभ तिवारी (45) और हार्दिक पंड्या जिन्होंने 30 गेंदों पर 40 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा कीरोन पोलार्ड ने भी 7 गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाए और डी कॉक ने भी 27 रनों का अहम योगदान दिया।
IPL 2021: रविचंद्रन अश्विन का टिम साउदी और इयोन मॉर्गन से हुआ झगड़ा, देखें Video
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। ऐडन मारकरम ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली। उनके अलावा दीपक हूडा ने भी 28 रन बनाए। मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह और कीरोन पोलार्ड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं क्रुणाल पंड्या और राहुल चाहर को भी 1-1 सफलता मिली।
आज के मैच के बाद अगर पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो आईपीएल 2021 में अब दोनों ही टीमों ने 11-11 मुकाबले खेले हैं। मुंबई इंडियंस अब 5 जीत के बाद 10 अंकों के साथ 7वें से 5वें स्थान पर आ गई है। वहीं पंजाब किंग्स अपनी 7वीं हार के बाद 5वें से छठे स्थान पर खिसक गई है।
Indian Premier League, 2021
Mumbai Indians
137/4 (19.0)
Punjab Kings
135/6 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 42 )
Mumbai Indians beat Punjab Kings by 6 wickets
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में लगातार तीन हार के बाद आज आखिरकार पहली जीत दर्ज कर ली है। मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी। मुंबई की इस जीत के हीरो रहे सौरभ तिवारी (45) और हार्दिक पंड्या जिन्होंने 30 गेंदों पर 40 रनों की नाबाद पारी खेली।
मुंबई इंडियंस को सौरभ तिवारी के रूप में चौथा झटका लगा है। नाथ एलिस ने 45 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे सौरभ तिवारी को केएल राहुल के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट करवाया। इससे पहले रवि बिश्नोई ने 2 और मोहम्मद शमी ने एक विकेट झटके थे।
मुंबई इंडियंस की पारी कुछ हद तक जब संभलती दिख रही थी उस वक्त मोहम्मद शमी ने 10वें ओवर में क्विंटन डी कॉक को 27 रनों पर क्लीन बोल्ड कर पंजाब किंग्स को तीसरी सफलता दिलाई। इससे पहले रवि बिश्नोई ने रोहित शर्मा (8) और सूर्यकुमार यादव (0) को वापस पवेलियन भेजा था।
पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने मुंबई इंडियंस की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। उन्होंने पहले रोहित शर्मा को 8 रनों पर उसके बाद अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव को बिना खाता खोले वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 136 रनों की जरूरत है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। ऐडन मारकरम ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली। उनके अलावा दीपक हूडा ने भी 28 रन बनाए। मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह और कीरोन पोलार्ड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं क्रुणाल पंड्या और राहुल चाहर को भी 1-1 सफलता मिली।
पंजाब किंग्स को ऐडन मारकरम के रूप में पांचवां झटका लगा है। राहुल चाहर ने 42 रनों पर उन्हें आउट कर दिया है। लेकिन शुरुती झटकों से उबरते हुए पंजाब स्कोर 100 पार पहुंच गया है। दीपक हूडा अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं।
पंजाब किंग्स की टीम को शुरुआती झटकों से ऐडन मारकरम और दीपक हूडा ने उभार दिया है। दोनों ने टीम का स्कोर 100 पार पहुंचा दिया है। पंजाब किंग्स ने 15 ओवर में चार विकेट गंवाकर 105 रन बना लिए हैं।
पंजाब किंग्स की पारी मुश्किल में पड़ गई है। सधी हुई शुरुआत के बाद एक-एक करके पंजाब के चार खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। कीरोन पोलार्ड ने एक ही ओवर में जहां क्रिस गेल और केएल राहुल को वापस पवेलियन भेजा। इसके बाद बुमराह ने निकोलस पूरन को भी आउट कर दिया। इससे पहले क्रुणाल पंड्या ने मंदीप सिंह को आउट करके टीम को पहली सफलता दिलाई थी।
आज पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को बाहर कर मंदीप सिंह को अंतिम 11 में मौका दिया है। केएल राहुल के साथ आज मंदीप ने पारी की शुरुआत की और 4 ओवर का खेल होने तक बखूबी साथ निभाया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने प्रीति जिंटा की टीम को आज सधी हुई शुरुआत दी है।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।
आईपीएल 2021 में अब तक दोनों ही टीमों ने 10-10 मुकाबले खेले हैं और 4-4 मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमों के 8-8 अंक भी हैं लेकिन पॉइंट्स टेबल में अच्छे नेट रनरेट के कारण केएल राहुल की अगुआई वाली पंजाब किंग्स 5वें और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस 7वें स्थान पर है।
आईपीएल 2021 में अब तक दोनों ही टीमों ने 10-10 मुकाबले खेले हैं और 4-4 मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमों के 8-8 अंक भी हैं लेकिन पॉइंट्स टेबल में अच्छे नेट रनरेट के कारण केएल राहुल की अगुआई वाली पंजाब किंग्स 5वें और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस 7वें स्थान पर है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमों के बीच इससे पहले 27 मुकाबले हुए हैं। जिसमें 14 बार रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस जीती है तो 13 बार पंजाब किंग्स ने भी जीत दर्ज की है।
इस मैच की लाइव कवरेज स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर देखी जा सकती है। मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। आप जनसत्ता.कॉम पर भी आईपीएल 2021 के इस मैच की लाइव कॉमेंट्री, स्कोरकार्ड और नवीनतम अपडेट भी देख सकते हैं।
आईपीएल 2021 का 42वां मुकाबला आज शाम 7.30 बजे से अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। आज आमने-सामने होंगी मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स। मैच का टॉस शाम 7 बजे से होगा।