आईपीएल 2023 में शुरुआती दो मैच हारने के बाद जबरदस्त वापसी करने वाली मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है, क्योंकि जो टीम इस मैच में हारेगी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम दूसरे क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। इस अहम मुकाबले से पहले रोहित शर्मा के कुछ आंकड़े मुंबई इंडियंस की टेंशन बढ़ा सकते हैं।
प्लेऑफ में रोहित का रिकॉर्ड है शर्मनाक
दरअसल, रोहित शर्मा अभी तक पूरे सीजन में बहुत अच्छी फॉर्म में नजर नहीं आए हैं। पूरे सीजन में अभी तक रोहित के बल्ले से 22.36 की औसत से सिर्फ 313 रन निकले हैं, जिसमें दो अर्द्धशतक शामिल हैं। डराने वाले आंकड़े यह नहीं बल्कि कुछ और हैं। आपको बता दें कि आईपीएल में नॉकआउट स्टेज पर जाकर रोहित शर्मा के आंकड़े बहुत निराशाजनक हैं। रोहित ने नॉकआउट स्टेज के 19 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16.50 की औसत से सिर्फ 297 रन बनाए हैं।
प्लेऑफ में रोहित के नाम हैं सिर्फ दो फिफ्टी
अपनी कप्तानी के दम पर मुंबई इंडियंस को पांच आईपीएल ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा प्लेऑफ मैचों में फ्लॉप साबित होते हैं। रोहित ने प्लेऑफ राउंड के 19 मैच खेले हैं, जिसमें से दो बार ही वह 50 के आंकड़े को पार कर पाए हैं। इस स्थिति में उनका सर्वोच्च स्कोर 68 रन है और उनका स्ट्राइक रेट 108.79 का है। मुंबई के लिए रोहित के यह आंकड़े परेशान करने वाले इसलिए हैं क्योंकि रोहित पहले से ही इस सीजन में अच्छे फॉर्म में नहीं हैं। ऊपर से प्लेऑप का प्रेशर अगर उनके प्रदर्शन को खराब करता है तो मुंबई के लिए निश्चित तौर पर यह अच्छे संकेत नहीं हैं।
लखनऊ के खिलाफ मुंबई को है पहली जीत का इंतजार
मुंबई इंडियंस के लिए एलिमिनेटर में लखनऊ को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला। मुंबई के लिए अभी भी फाइनल की राह काफी मुश्किल है। लखनऊ और मुंबई के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि मुंबई की टीम अभी तक लखनऊ के खिलाफ एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है। दोनों के बीच 3 मैच हुए हैं और तीनों लखनऊ ने जीते हैं। लखनऊ को हराकर मुंबई अगर आगे जाती है तो उसे दूसरे क्वालिफायर में गुजरात को हराना होगा।