आईपीएल 2023 के 22वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने हैं। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 185 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं। केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने 104 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। वेंकटेश अय्यर ने ना सिर्फ अपने आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी लगाई बल्कि केकेआर के लिए भी शतक बनाने वाले वो दूसरे खिलाड़ी बने हैं।

केकेआर के लिए 15 साल बाद आई सेंचुरी

आपको बता दें कि आईपीएल इतिहास में केकेआर के लिए यह दूसरा शतक आया है। इससे पहले 2008 के पहले ही सीजन के पहले ही मैच में ब्रैंडन मैक्कुलम ने शतक जड़ा था। आरसीबी के खिलाफ हुए उस मैच में मैक्कुलम ने 73 गेंदों में 158 रन की नाबाद पारी खेली थी। मैक्कुलम की उस पारी के बाद से आज तक केकेआर के लिए किसी खिलाड़ी ने शतक नहीं बनाया था। हालांकि कुछ खिलाड़ी शतक के करीब जरूर पहुंचे पर उससे पहले ही आउट हो गए।

यह खिलाड़ी पहुंचे थे शतक के करीब

केकेआर के लिए इससे पहले दिनेश कार्तिक शतक के करीब पहुंचे थे। 2019 में कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 50 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली थी। वहीं 2014 में मनीष पांडे ने केकेआर के लिए पंजाब के खिलाफ खेलते हुए 50 गेंदों में 94 रन ठोके थे। केकेआर के लिए क्रिस लिन ने 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ राजकोट में 41 गेंदों में 93 रन ठोके थे।

आज वेंकटेश अय्यर ने 15 साल बाद केकेआर के लिए इतिहास रच दिया। अय्यर ने 2013 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 104 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 9 छक्के जड़े।