IPL 2024, MI vs KKR: आईपीएल 2024 के 51वें मैच में वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुआ। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने वेंकटेश अय्यर की 70 रन की पारी के दम पर 19.5 ओवर में 169 रन बनाए और अब मुंबई को जीत के लिए 170 रन का टारगेट दिया। मुंबई की टीम इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और केकेआर की दमदार गेंदबाजी के सामने 18.5 ओवर में 145 रन पर सिमट गई और उसे 24 रन से हार मिली।

इस मैच में केकेआर की शुरुआत काफी खराब रही और इस टीम ने अपने पहले 5 विकेट सिर्फ 57 के स्कोर पर गंवा दिया। इस मैच में फिल साल्ट ने 5 रन तो वहीं सुनील नरेन ने 8 रन की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर भी 6 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए जबकि रिंकूं सिंह सिर्फ 5 रन की पारी ही खेल पाए। इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने पारी को संभालने का काम किया और अपना अर्धशतक 36 गेंदों पर पूरा किया। मनीष पांडे ने इस मैच में 31 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली और अय्यर के साथ छठे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। आंद्रे रसेल ने इस मैच में 7 रन बनाए और रन आउट हो गए। वेंकटेश अय्यर ने इस मैच में 52 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली। मुंबई की तरफ से बुमराह और तुषारा को 3-3, हार्दिक पांड्या को 2 जबकि पीयूष चावला को एक सफलता मिली।

मुंबई के लिए इस मैच में इशान किशन ने 13 रन जबकि रोहित शर्मा ने 11 रन की पारी खेली। इसके बाद नमनधीर ने 11 रन बनाए जबकि तिलक वर्मा ने 4 रन, नेहल वढेरा ने 6 रन जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक रन बनाए। सूर्यकुमार ने अच्छी पारी खेली और 35 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए। टिम डेविड ने संघर्ष जरूर किया और 24 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया। इस मैच में मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को 2-2 विकेट मिले। केकेआर की 10वें मैच में ये 7वीं जीत थी और 14 अंक के साथ ये टीम दूसरे नंबर पर है तो वहीं मुंबई की ये 11वें मैच में 8वीं हार रही और ये टीम 6 अंक के साथ नौवें स्थान पर है।

Match Ended

Indian Premier League, 2024

Mumbai Indians 
145 (18.5)

vs

Kolkata Knight Riders  
169 (19.5)

Match Ended ( Day – Match 51 )
Kolkata Knight Riders beat Mumbai Indians by 24 runs

Live Updates

IPL 2024, MI vs KKR: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई को 11 मैचों में 8वीं हार मिली।

20:02 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Cricket Score: 6 ओवर में बने 57 रन

केकेआर ने पावरप्ले में अपने 4 विकेट गंवा दिए और इस टीम ने 57 रन बनाए। पहले 6 ओवर में मुंबई की टीम केकेआर पर पूरी तरह से हावी दिखी और दवाब में ये टीम बिखरती हुई नजर आई।

19:55 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Cricket Score: केकेआर का चौथा विकेट गिरा

इस मैच में केकेआर टीम पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है। इस टीम को चौथा झटका हार्दिक पांड्या ने नरेन को 8 रन पर बोल्ड आउट करके दिया। केकेआर ने 4.2 ओवर में 43 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर रिंकू सिंह आए हैं।

19:50 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Cricket Score: तीसरे ओवर में गिरे दो विकेट

केकेआर के लिए तीसरा ओवर काफी खराब बीता और ये ओवर नुवान तुषारा ने फेंका। इस ओवर की दूसरी गेंद पर अंगकृष रघुवंशी 13 रन बनाकर सूर्यकुमार के हाथों आउट हुए तो वहीं इस ओवर की आखिरी गेंद पर केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर टीम डेविड के हाथों लपके गए। केकेआर बैकफुट पर आ गई है और इस टीम ने ओवर के बाद 3 विकेट पर 28 रन बना लिए हैं। नुवान तुषारा ने 3 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटक लिए हैं।

19:37 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Cricket Score: फिल साल्ट आउट हुए

केकेआर को पहला झटका सिर्फ 7 रन के स्कोर पर लगा और टीम के तूफानी ओपनर बल्लबाज फिल साल्ट का काम नुवान तुषारा ने तमाम कर दिया। साल्ट ने सिर्फ 5 रन बनाए और कैच आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अंगकृष रघुवंशी आए हैं। केकेआर ने एक ओवर में एक विकेट पर 14 रन बना लिए हैं।

19:13 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Cricket Score: ये है कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती। (इम्पैक्ट प्लेयर्स ऑप्शन: अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया)

19:12 (IST) 3 May 2024
Live Cricket Score, IPL 2024, MI vs KKR: ये है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा। (इम्पैक्ट प्लेयर्स ऑप्शन: रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड।)

19:06 (IST) 3 May 2024
Live Cricket Score, IPL 2024, MI vs KKR: कोलकाता के खिलाफ मुंबई ने जीता टॉस

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। टॉस जीतने के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि उनकी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है। मोहम्मद नबी की जगह नमनधीर की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है। हालांकि, खास यह है कि रोहित शर्मा भी प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं। संभव है कि वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलें। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं है।

18:41 (IST) 3 May 2024
Live Cricket Score, IPL 2024, MI vs KKR: थोड़ी देर में होने वाला है टॉस

वानखेड़े स्टेडियम पर शाम 7:30 बजे से मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच होने वाला है। शाम 7:00 बजे टॉस होगा। उसी समय हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी।

18:30 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Score: रोहित का काम बिगाड़ सकते हैं सुनील नरेन

क्या केकेआर रोहित शर्मा के खिलाफ मैच के लिए सुनील नरेन को जल्दी गेंदबाजी करने देगा? सभी टी20 में रोहित ने सुनील नरेन की 171 गेंद पर 187 रन बनाए हैं, जबकि इस दौरान 9 बार अपना विकेट भी गंवाया है।

18:19 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Cricket Score: वानखेड़े में 12 साल से नहीं जीते केकेआर

कोलकाता नाइट राइडर्स का वानखेड़े स्टेडियम पर रिकॉर्ड बहुत खराब है। उसने इस मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैदान पर आखिरी जीत 15 मई 2012 को हासिल की थी। उस मैच में केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 140 रन बनाए थे। मुंबई इंडियंस 19.1 ओवर में 108 रन ही बना पाई थी।

17:55 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Score: टॉस बन सकता है बॉस

कोलकाता नाइट राइ़डर्स इस मैच से प्लेऑफ में जगह बनाने की कोशिश में होगा, जबकि मुंबई इंडियंस के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। ऐसे में होने के साथ एक उच्च स्कोरिंग मैच होना चाहिए। ओस के हालात में टॉस अहम होगा।

17:27 (IST) 3 May 2024
Live Cricket Score, IPL 2024, MI vs KKR: एमआई के खिलाफ खराब है केकेआर का रिकॉर्ड

IPL में किसी भी टीम ने किसी प्रतिद्वंद्वी को इतनी बार (23 बार) नहीं हराया है, जितनी बार मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया है। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में पावरप्ले में 19 विकेट गंवाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स (21) के बाद किसी भी तरफ से दूसरी टीम से ज्यादा।

17:19 (IST) 3 May 2024
Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Live Cricket Score: रोहित को मिचेल स्टार्क से खतरा

मिचेल स्टार्क को रोहित शर्मा को गेंदबाजी करनी चाहिए। रोहित शर्मा का इस सीजन बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है। वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ 10 मैच में 5 बार आउट हुए हैं।

16:59 (IST) 3 May 2024
Live Cricket Score, IPL 2024, MI vs KKR: केकेआर और एमआई के उच्चतम स्कोर

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का उच्चतम स्कोर 210 रन (2018, ईडन गार्डन) है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का उच्चतम स्कोर 232 रन (2019, ईडन गार्डन) है।

16:24 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Cricket Score: जसप्रीत बुमराह का करना होगा बेहतर इस्तेमाल

मुंबई इंडियंस को अगर केकेआर की बल्लेबाजी में सेंध लगानी है तो उसे शुरुआत से ही जसप्रीत बुमराह का बेहतर इस्तेमाल करना होगा।

16:17 (IST) 3 May 2024
Live Cricket Score, IPL 2024, MI vs KKR: क्या पिछली हार का बदला ले पाएगा केकेआर

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की आखिरी भिड़ंत 16 अप्रैल 2023 को वानखेड़े स्टेडियम पर ही हुई थी। उस मैच में मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से मैच जीत लिया था। कोलकाता ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए थे। मुंबई ने 17.4 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाकर मैच जीत लिया था।

15:56 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR: वानखेड़े की पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम के विकेट पर बल्लेबाजों को फायदा होता है। यहां 200+ स्कोर बनने की संभावना रहती है इस स्टेडियम की छोटी चौकोर बाउंड्री बल्लेबाजों को चौके-छक्के लगाने का मौका देती है। यहां की पिच से गेंदबाजों को बाउंस मिल रहा है। हालांकि, पहली पारी में पावरप्ले के दौरान कुछ सीम मूवमेंट की उम्मीद है। हल्की सी सीम मूवमेंट के कारण तेज गेंदबाजों को पिच से कुछ मदद मिल सकती है।

15:54 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR: रिंकू सिंह पर रहेंगी नजरें

वानखेड़े स्टेडियम बल्लेबाजों की मददगार पिच के लिये मशहूर है और इस पर 200 से अधिक का स्कोर बनना तय है। ऐसे में नजरें रिंकू सिंह पर भी होंगी जिन्हें टी20 विश्व कप के लिये भारत की मुख्य टीम में जगह नहीं मिलने से काफी बहस हो रही है।

15:52 (IST) 3 May 2024
MI vs KKR: संघर्ष कर रहे हैं मिचेल स्टार्क

केकेआर के मिचेल स्टार्क प्रति ओवर 12 की दर से रन लुटा रहे हैं और उन्हें सात ही विकेट मिले हैं। बल्लेबाजों की मददगार पिचों पर आस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज कोई कमाल नहीं कर पा रहा।

13:39 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Head to Head: कोलकाता के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं। इसमें से मुंबई इंडियंस ने 23 में जीत हासिल की है, जबकि 9 मैच केकेआर ने जीते हैं। वानखेड़े स्टेडियम पर दोनों टीमों के बीच मुकाबलों की बात करें तो एमआई का पलड़ा बहुत भारी है। उसने 10 में से 9 मैच जीते हैं, जबकि केकेआर को सिर्फ एक मैच में फतह मिली है।

13:36 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Playing 11: ये है मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह। (इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट: नमन धीर)।

13:35 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Full Squad: ये है कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, दुशमंता चमीरा, अल्लाह गजनफर, साकिब हुसैन, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया, नितीश राणा, श्रीकर भरत।

13:34 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Playing 11: ये है कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती। (इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट: अंगकृष रघुवंशी)।

13:09 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Full Squad: ये है मुंबई इंडियंस की पूरी टीम

मुंबई इंडियंस टीम: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस, कुमार कार्तिकेय, ल्यूक वुड, श्रेयस गोपाल, हार्विक देसाई, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, शिवालिक शर्मा, अंशुल कम्बोज, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका।