IPL 2024, MI vs KKR: आईपीएल 2024 के 51वें मैच में वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुआ। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने वेंकटेश अय्यर की 70 रन की पारी के दम पर 19.5 ओवर में 169 रन बनाए और अब मुंबई को जीत के लिए 170 रन का टारगेट दिया। मुंबई की टीम इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और केकेआर की दमदार गेंदबाजी के सामने 18.5 ओवर में 145 रन पर सिमट गई और उसे 24 रन से हार मिली।

इस मैच में केकेआर की शुरुआत काफी खराब रही और इस टीम ने अपने पहले 5 विकेट सिर्फ 57 के स्कोर पर गंवा दिया। इस मैच में फिल साल्ट ने 5 रन तो वहीं सुनील नरेन ने 8 रन की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर भी 6 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए जबकि रिंकूं सिंह सिर्फ 5 रन की पारी ही खेल पाए। इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने पारी को संभालने का काम किया और अपना अर्धशतक 36 गेंदों पर पूरा किया। मनीष पांडे ने इस मैच में 31 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली और अय्यर के साथ छठे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। आंद्रे रसेल ने इस मैच में 7 रन बनाए और रन आउट हो गए। वेंकटेश अय्यर ने इस मैच में 52 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली। मुंबई की तरफ से बुमराह और तुषारा को 3-3, हार्दिक पांड्या को 2 जबकि पीयूष चावला को एक सफलता मिली।

मुंबई के लिए इस मैच में इशान किशन ने 13 रन जबकि रोहित शर्मा ने 11 रन की पारी खेली। इसके बाद नमनधीर ने 11 रन बनाए जबकि तिलक वर्मा ने 4 रन, नेहल वढेरा ने 6 रन जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक रन बनाए। सूर्यकुमार ने अच्छी पारी खेली और 35 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए। टिम डेविड ने संघर्ष जरूर किया और 24 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया। इस मैच में मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को 2-2 विकेट मिले। केकेआर की 10वें मैच में ये 7वीं जीत थी और 14 अंक के साथ ये टीम दूसरे नंबर पर है तो वहीं मुंबई की ये 11वें मैच में 8वीं हार रही और ये टीम 6 अंक के साथ नौवें स्थान पर है।

Match Ended

Indian Premier League, 2024

Mumbai Indians 
145 (18.5)

vs

Kolkata Knight Riders  
169 (19.5)

Match Ended ( Day – Match 51 )
Kolkata Knight Riders beat Mumbai Indians by 24 runs

Live Updates

IPL 2024, MI vs KKR: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई को 11 मैचों में 8वीं हार मिली।

23:19 (IST) 3 May 2024
IPL 2024 MI vs KKR Live Cricket Score: मुंबई को केकेआर ने 24 रन से हराया

केकेआर ने मुंबई को साल 2012 के बाद उनके घरेलू मैदान पर हराने में सफलता हासिल की। आखिरी ओवर में मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए और मुंबई की टीम 18.5 ओवर में 145 रन पर ऑलआउट हो गई। इस हार के बाद मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी धूमिल सी हो गई है तो वहीं केकेआर प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार बन गई है। स्टार्क ने इस मैच में केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने में सफल रहे।

23:14 (IST) 3 May 2024
IPL 2024 MI vs KKR Live Cricket Score: पीयूष चावला डक पर आउट

स्टार्क ने पीयूष चावला को डक पर आउट कर दिया और उनका कैच सुनील नरेन ने पकड़ा। स्टार्क ने दो गेंदों पर दो विकेट लिए और वो हैट्रिक पर हैं। बल्लेबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह आए हैं।

23:13 (IST) 3 May 2024
IPL 2024 MI vs KKR Live Cricket Score: टिम डेविड आउट हुए

टिम डेविड मुंबई की आखिरी उम्मीद थे और वो 20 गेंदों पर 24 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। डेविड को इस मैच में मिचेल स्टार्क ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करवा दिया। अब मुंबई को जीत के लिए 10 गेंदों पर 26 रन बनाने हैं।

23:11 (IST) 3 May 2024
IPL 2024 MI vs KKR Live Cricket Score: मुंबई को जीत के लिए 32 रन की जरूरत

मुंबई को जीत के लिए अब 12 गेंदों पर 32 रन की जरूरत है। टिम डेविड अभी 18 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि कोएत्जी ने 8 रन बना लिए हैं। रसेल ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट झटके।

23:06 (IST) 3 May 2024
IPL 2024 MI vs KKR Live Cricket Score: मुंबई को जीत के लिए 18 गेंदों पर 43 रन की जरूरत

मुंबई की टीम को जीत के लिए अब 18 गेंदों पर 47 रन की जरूरत है। स्टार्क ने 17वां ओवर फेंका और उन्होंने सिर्फ 3 रन दिए और मुंबई के लिए परेशानी व रन रेट को और बढ़ा दिया। इस टीम ने 17 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन बना लिए हैं।

22:58 (IST) 3 May 2024
IPL 2024 MI vs KKR Live Cricket Score: सूर्यकुमार यादव आउट हुए

इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली और उन्होंने 35 गेंदों पर 56 रन बनाए। इसके बाद रसेल ने उन्हें आउट कर दिया। मुंबई ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया और अब इस टीम को जीत के लिए 27 गेंदों पर 50 रन बनाने हैं। अभी क्रीज पर टिम डेविड के साथ गेराल्ड कोएत्जी मौजूद हैं।

22:53 (IST) 3 May 2024
IPL 2024 MI vs KKR Live Cricket Score: मुंबई को जीत के लिए 51 रन की जरूरत

मुंबई की टीम को जीत के लिए 30 गेंदों पर 51 रन की जरूरत है। मुंबई ने सूर्युकमार की अर्दशतकीय पारी के दम पर 15 ओवर में 6 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं। केकेआर को यहां पर विकेट की तलाश है। यहां से अगर मुंबई को एक भी विकेट गिरता है तो इस टीम के लिए परेशानी बढ़ सकती है।

22:48 (IST) 3 May 2024
IPL 2024 MI vs KKR Live Cricket Score: सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव इस मैच में बड़ी उम्मीद हैं और उन्होंने अपना अर्धशतक 30 गेंदों पर पूरा कर लिया है। उन्होंने 14वें ओवर में वैभव अरोड़ा की गेंद पर एक छक्का और 3 चौके लगाए। इस ओवर में मुंबई की तरफ से कुल 20 रन बने। इस टीम को जीत के लिए अब 36 गेंदों पर 60 रन की जरूरत है।

22:41 (IST) 3 May 2024
IPL 2024 MI vs KKR Live Cricket Score: 13 ओवर में बने 90 रन

मुंबई की टीम ने 13 ओवर में 6 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं और ये टीम जीत के लिए संघर्ष कर रही है। सूर्यकुमार यादव इस वक्त 36 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि टिम डेविड उनका साथ दे रहे हैं और उन्होंने 3 गेंदों पर एक रन बना लिए हैं।

22:33 (IST) 3 May 2024
IPL 2024 MI vs KKR Live Cricket Score: नेहल के बाद हार्दिक भी आउट हुए

नेहल इस मैच में 6 रन बनाकर नरेन की गेंद पर आउट हुए तो वहीं हार्दिक पांड्या को रसेल ने एक रन पर कैच आउट करवा दिया। मुंबई के 6 विकेट 71 रन पर गिर गए हैं और टीम काफी मुश्किल में नजर आ रही है।

22:26 (IST) 3 May 2024
IPL 2024 MI vs KKR Live Cricket Score: मुंबई को जीत के लिए 60 गेंदों पर 103 रन की जरूरत

मुंबई की टीम को जीत के लिए अब 60 गेंदों पर 103 रन बनाने हैं। इस टीम ने पहले 10 ओवर में 4 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी सूर्यकुमार यादव के साथ नेहल वढ़ेरा मौजूद हैं। दोनों की बीच पांचवें विकेट के लिए 6 रन की साझेदारी 9 गेंदों पर हुई है।

22:17 (IST) 3 May 2024
IPL 2024 MI vs KKR Live Cricket Score: तिलक वर्मा आउट हुए

मुंबई का चौथा विकेट तिलक वर्मा के रूप में गिरा जो इस मैच में 4 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हो गए। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर नेहल आए हैं और सूर्यकुमार यादव 18 रन बनाकर नाबाद हैं।

22:13 (IST) 3 May 2024
IPL 2024 MI vs KKR Live Cricket Score: मुंबई का स्कोर 50 के पार

मुंबई की टीम ने 8 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं और अभी बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर सूर्यकुमार यादव के साथ तिलक वर्मा मौजूद हैं। मुंबई के 3 विकेट गिरने के बाद ये टीम दवाब में नजर आ रही है।

22:02 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Cricket Score: मुंबई का तीसरा विकेट गिरा

मुंबई की टीम को तीसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा जिन्होंने 12 गेंदों पर 11 रन की पारी खेली। नरेन की गेंद पर रोहित ने बड़ा शॉट खेला, लेकिन उनका कैच मनीष पांडे ने लपक लिया।

22:00 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Cricket Score: नमनधीर आउट हुए

मुंबई की टीम का दूसरा विकेट नमनधीर के रूप में गिरा जिन्होंने 11 गेंदों पर 11 रन की पारी खेली। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने अपनी गेंद पर आउट किया। मुंबई की टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 41 रन बनाए हैं।

21:54 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Cricket Score: 4 ओवर में बने 38 रन

मुंबई की टीम ने 4 ओवर में एक विकेट पर 38 रन बना लिए हैं और रोहित शर्मा अभी 10 रन बनाकर जबकि नमनधीर 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मिचेल स्टार्क ने 2 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट चटकाए हैं।

21:42 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Cricket Score: मुंबई का पहला विकेट गिरा

मुंबई का पहला विकेट इशान किशन के रूप में गिरा जिन्होंने 7 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली। इशान को मिचेल स्टार्क ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इशान के बाद बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर अब नमनधीर आए हैं। इस टीम ने 2 ओवर में एक विकेट पर 16 रन बना लिए हैं।

21:37 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Cricket Score: मुंबई की बल्लेबाजी शुरू

मुंबई की तरफ से ओपनिंग करने के लिए क्रीज पर रोहित शर्मा और इशान किशन मौजूद हैं। इस टीम को जीत के लिए 170 का टारगेट मिला है और एक ओवर में इस टीम ने 6 रन बना लिए हैं। फिलहाल इस टीम का कोई विकेट नहीं गिरा है।

21:18 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Cricket Score: केकेआर 169 पर हुई ऑलआउट

कोलकाता की टीम ने पहले खेलते हुए वेंकटेश अय्यर की 70 रन की पारी के दम पर 19.5 ओवर में 169 रन बनाए। मुंबई को जीत के लिए 170 रन बनाने हैं। मुंबई की तरफ से नुवान तुषारा और बुमराह ने 3-3 विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या को दो तो वहीं पीयूष चावला को एक सफलता मिली।

21:11 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Cricket Score: 19वें ओवर में बने 12 रन

19वें ओवर में वेंकटेश अय्यर ने एक छक्का और एक चौका लगाया और इस ओवर में कुल 12 रन बने। 19 ओवर के बाद केकेआर ने 9 विकेट पर 167 रन बना लिए हैं। अय्यर अभी क्रीज पर 68 रन बनाकर नाबाद हैं।

21:06 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Cricket Score: मिचेल स्टार्क आउट हुए

बुमराह ने इस मैच में मिचेल स्टार्क को जीरो पर आउट कर दिया। बुमराह ने 18वें ओवर में 2 विकेट लिए। केकेआर की टीम ने 18 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बना लिए हैं। अय्यर को दूसरे छोर से बिल्कुल भी सहायता नहीं मिल रही है जो 57 रन बनाकर नाबाद हैं।

21:04 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Cricket Score: केकेआर का 8वां विकेट गिरा

केकेआर की टीम का 8वां विकेट रमनदीप सिंह के रूप में गिरा और उन्हें बुमराह ने 2 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। इस मैच में ये बुमराह का पहला विकेट रहा। क्रीज पर अभी अय्यर के साथ मिचेल स्टार्क मौजूद हैं।

21:00 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Cricket Score: आंद्रे रसेल आउट हुए

केकेआर ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया और आंद्रे रसेल 7 रन बनाकर रन आउट हो गए। केकेआर का स्कोर 150 के पार हो चुका है और इस टीम ने 17 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अब बल्लेबाजी के लिए रमनदीप सिंह आए हैं।

20:55 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Cricket Score: मनीष पांडे आउट हुए

मनीष पांडे ने इस मैच में 31 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली और हार्दिक पांड्या की गेंद पर कैच आउट हो गए। उन्होंने छठे विकेट के लिए वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर 61 गेंदों पर 83 रन बनाए। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आंद्रे रसेल आए हैं।

20:49 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Cricket Score: अय्यर का अर्धशतक

अय्यर ने बेहद मुश्किल परिस्थिति में टीम के लिए अर्धशतक लगाया और उन्होंने ये कमाल 36 गेंदों पर किया। अय्यर की ये पारी केकेआर के लिए बेहद खास रही है क्योंकि इस टीम के 5 विकेट सिर्फ 57 रन पर गिर गए थे। अय्यर ने मनीष के साथ मिलकर 57 गेंदों पर 75 रन की साझेदारी कर ली है। केकेआर ने 16 ओवर में 5 विकेट पर 133 रन बना लिए हैं।

20:34 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Cricket Score: अय्यर और मनीष के बीच 50 रन की साझेदारी

वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे के बीच 41 गेंदों पर 52 रन की साझेदारी हो चुकी है। इस टीम ने 13 ओवर में 5 विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। वेंकटेश अय्यर 44 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि मनीष पांडे 20 रन पर नाबाद हैं।.

20:29 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Cricket Score: रंग में दिख रहे हैं वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर शुरुआती संघर्ष के बाद अब रंग में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 12वें ओवर में कोएत्जी की गेंद पर एक छक्का और एक शानदार चौका लगाया। इस ओवर में कुल 15 रन बने। केकेआर ने 12 ओवर में 5 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं। अय्यर अभी 29 गेंदों पर 43 न बनाकर खेल रहे हैं।

20:21 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Cricket Score: 10 ओवर का खेल खत्म

केकेआर की टीम अभी संघर्ष कर रही है और इस टीम ने पहले 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं। वेंकटेश अय्यर अभी 23 रन बनाकर जबकि मनीष पांडे 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी हो चुकी है।

20:13 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Cricket Score: अय्यर और पांडे पर बड़ी जिम्मेदारी

केकेआर ने 8 ओवर के बाद 5 विकेट पर 68 रन बना लिए हैं और इस वक्त क्रीज पर मनीष पांडे के साथ वेंकटेश अय्यर मौजूद हैं। इन दोनों बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी है और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने के लिए इनकी साझेदारी भी बहुत जरूरी है।

20:04 (IST) 3 May 2024
IPL 2024, MI vs KKR Live Cricket Score: नहीं चले रिंकू सिंह

इस मैच में रिंकू सिंह छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और उनके पास एक अच्छा मौका था, लेकिन उन्होंने इस गंवा दिया। रिंकू सिंह ने इस मैच में 8 गेंदों पर 9 रन बनाए और उनकी पारी का अंत पीयूष चावला ने कर दिया। केकेआर अभी परेशानी में दिख रही है। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर मनीष पांडे आए हैं।