आईपीएल 2025 के 38वें मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच रोमांचक जंग होने वाली है, जहां दोनों टीमें प्रतिष्ठा की लड़ाई के लिए तैयार हैं। सीजन के मध्य में दोनों टीमें अंक तालिका के निचले हिस्से में हैं लेकिन हाल के प्रदर्शन ने उम्मीद जगाई है। सीएसके ने चार हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को आसान रन चेज में मात दी, तो वहीं एमआई ने टेबल-टॉपर दिल्ली कैपिटल्स और धाकड़ सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार दो मैचों में हराकर जोरदार वापसी की है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए न सिर्फ जीत बल्कि सुप्रीमेसी का सवाल है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 38वां मैच किसके-किसके बीच खेला जाएगा?
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 38वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के बीच खेला जाएगा।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 38वां मैच कहां खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के बीच आईपीएल 2025 का 38वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 38वें मैच का टॉस कब होगा?
मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच आईपीएल 2025 के 38वें मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 38वां मैच कब से शुरू होगा?
मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के बीच आईपीएल 2025 के 38वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के बीच आईपीएल 2025 के 38वें मैच का लाइव प्रसारण कहां देख पाएंगे?
मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के बीच आईपीएल 2025 के 38वें मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर अलग-अलग भाषाओं में देख पाएंगे।
मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के बीच आईपीएल 2025 के 38वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?
मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के बीच आईपीएल 2025 के 38वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।